दुर्ग : जंजगिरी गांव में गुरुवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 65 साल की पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने पुलिस को हत्या की जो वजह बताई वो काफी चौंकाने वाली थी.
दरअसल, भिलाई 3 थाना क्षेत्र के जंजगिरी गांव में रहने वाले 70 साल के अलखराम ने गुरुवार सुबह धारदार हथियार से अपनी 60 साल की पत्नी के सिर पर वार किया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के वक्त बुजुर्ग के नाती-पोते दूसरे कमरे में थे.
हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताते हुए कहा कि, 'उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते हत्या की है'.