दुर्ग : शहर में एक महिला के पास दो देश के पासपोर्ट होने के मामला सामना आया है. कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत पासपोर्ट अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर किया है. वहीं FIR की भनक लगते ही आरोपी महिला फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला बांग्लादेश की रहने वाली है और वह 14 साल से दुर्ग में रह रही थी. पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.
आरोपी महिला 14 साल से दुर्ग के कसारीडीह में रह रही थी. कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी शबीना नाज उर्फ मुक्ता मूलत: बांग्लादेश के रंगपुर जिले की रहने वाली है.
14 साल पहले शबीना 15 दिन का वीजा लेकर अपने भाई के साथ भारत आई थी. भारत आने के बाद शबीना, दुर्ग के कसारीडीह निवासी अपने फूफा के घर रहने लगी. देखते ही देखते 15 दिन की वैधता भी समाप्त हो गई. वैधता समाप्त होने के बाद शबीना ने इसकी जानकारी न तो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को दी और न ही किसी थाने में. शबीना 14 साल से दुर्ग में निवास कर रही थी.
16 साल की उम्र में भारत आई थी शबीना
पुलिस की माने तो शबीना 16 साल की उम्र में बांग्लादेश से भारत आई थी और दुर्ग के कसारीडीह में अपने फूफा के घर रह रही थी. इसी दौरान शबीना की शादी की उम्र हो गई. जिसके बाद शबीना ने दुर्ग के ही युवक से शादी कर ली.
कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ संदेह
शादी के बाद शबीना के बच्चे हुए. बच्चों के बड़े होने के बाद शबीना के पति ने 2019 में बैंकाक घूमने का प्लान बनाया. इसके लिए शबीना के पति ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. रायपुर कार्यालय से शबीना और उसके पति का पासपोर्ट भी बन गया. पासपोर्ट बनने के बाद शबीना अपने पति के साथ बैंकाक जाने के लिए रवाना हो गई. कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पासपोर्ट की जांच की. पासपोर्ट जांच के दौरान अफसरों को संदेह हुआ.
दुर्ग SSP को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
संदेह होने पर अफसरों ने शबीना से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में शबीना ने बांग्लादेशी नागरिक होने का हवाला दिया और भारतीय पासपोर्ट बनाने की बात भी कही. जिसके बाद भारत सरकार विदेश मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर को पत्र लिखकर जांच का निर्देश दिया. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर ने दुर्ग एसएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी.
मतदाता परिचय पत्र भी बनवाया
SSP ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई. जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. शबीना ने बांग्लादेशी पासपोर्ट रखते हुए भारत का भी पासपोर्ट बनाया. साथ ही मतदाता परिचय पत्र भी बनवा लिया. जांच के बाद पुलिस ने शबीना के खिलाफ धारा 420 और पासपोर्ट अधिनियिम 12 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.