ETV Bharat / state

15 करोड़ की अनियमितता के मामले में सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर FIR - प्रीतपाल बेलचंदन पर आर्थिक गड़बड़ी का आरोप

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर अनियमितता का आरोप लगा है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

FIR on Preetpal Belchandan
प्रीतपाल बेलचंदन पर गड़बड़ी का आरोप
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:37 PM IST

दुर्ग: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन पर आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगा है. यह आरोप बैंक सीईओ ने लगाया है. इसकी लिखित शिकायत भी बैंक सीईओ ने कोतवाली थाना में की है. उन्होंने शिकायत की है कि पूर्व अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 15 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर FIR

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्थिक गड़बड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि बैंक सीईओ और असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बेलचंदन के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो रुपये की हेराफेरी और धोखाधड़ी की शिकायत की थी.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के खिलाफ सरपंच संघ ने खोला मोर्चा, मांफी की मांग

जांच के बाद FIR

मामले में पहले शिकायत की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि बेलचंदन ने पद में रहते हुए बैंक की बिल्डिंग बनवाने के लिए खरीदी में अनियमितता की. इस तरह 13 करोड़ की हेराफेरी की. इसी तरह एक दूसरे मामले में किसान को लोन दिया था. उसका वन टाइम सेटलमेंट कर दिया. जबकि इसके लिए शासन से अप्रूवल भी नहीं लिया गया था. इसमें 1 करोड़ 75 लाख की धोखाधड़ी की. इस तरह दोनों मामले में करीब 15 करोड़ के धोखाधड़ी की गई है.

प्रीतपाल का बीजेपी से पुराना नाता

दुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन बीजेपी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने टिकट की मांग की थी. टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

दुर्ग: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन पर आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगा है. यह आरोप बैंक सीईओ ने लगाया है. इसकी लिखित शिकायत भी बैंक सीईओ ने कोतवाली थाना में की है. उन्होंने शिकायत की है कि पूर्व अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 15 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर FIR

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्थिक गड़बड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि बैंक सीईओ और असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बेलचंदन के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो रुपये की हेराफेरी और धोखाधड़ी की शिकायत की थी.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के खिलाफ सरपंच संघ ने खोला मोर्चा, मांफी की मांग

जांच के बाद FIR

मामले में पहले शिकायत की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि बेलचंदन ने पद में रहते हुए बैंक की बिल्डिंग बनवाने के लिए खरीदी में अनियमितता की. इस तरह 13 करोड़ की हेराफेरी की. इसी तरह एक दूसरे मामले में किसान को लोन दिया था. उसका वन टाइम सेटलमेंट कर दिया. जबकि इसके लिए शासन से अप्रूवल भी नहीं लिया गया था. इसमें 1 करोड़ 75 लाख की धोखाधड़ी की. इस तरह दोनों मामले में करीब 15 करोड़ के धोखाधड़ी की गई है.

प्रीतपाल का बीजेपी से पुराना नाता

दुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन बीजेपी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने टिकट की मांग की थी. टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.