दुर्ग: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन पर आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगा है. यह आरोप बैंक सीईओ ने लगाया है. इसकी लिखित शिकायत भी बैंक सीईओ ने कोतवाली थाना में की है. उन्होंने शिकायत की है कि पूर्व अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 15 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्थिक गड़बड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि बैंक सीईओ और असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बेलचंदन के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो रुपये की हेराफेरी और धोखाधड़ी की शिकायत की थी.
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के खिलाफ सरपंच संघ ने खोला मोर्चा, मांफी की मांग
जांच के बाद FIR
मामले में पहले शिकायत की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि बेलचंदन ने पद में रहते हुए बैंक की बिल्डिंग बनवाने के लिए खरीदी में अनियमितता की. इस तरह 13 करोड़ की हेराफेरी की. इसी तरह एक दूसरे मामले में किसान को लोन दिया था. उसका वन टाइम सेटलमेंट कर दिया. जबकि इसके लिए शासन से अप्रूवल भी नहीं लिया गया था. इसमें 1 करोड़ 75 लाख की धोखाधड़ी की. इस तरह दोनों मामले में करीब 15 करोड़ के धोखाधड़ी की गई है.
प्रीतपाल का बीजेपी से पुराना नाता
दुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन बीजेपी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने टिकट की मांग की थी. टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.