दुर्ग/भिलाई: पति पत्नी के बीच चल रहे मजाक ने बड़ा विवाद पैदा कर दिया. दोनों के बीच चल रहे इस मजाक को वहां मौजूद एक अन्य महिला ने अपने ऊपर ले लिया. देखते ही देखते दोनों महिलाओं के बीच इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इतना ही नहीं बल्कि हाथापाई भी हो गई. किसी तरह पति ने बीच बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की. मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों महिलाएं थाने तक पहुंच गई. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट का एफआईआर दर्ज कराया तो दूसरा पक्ष ने भी पुराने विवाद को लेकर खुर्सीपार थाना पहुंच मारपीट का आरोप लगाया.
खुर्सीपार थाना से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर निवासी आरती बाई घर के पास चाय की दुकान लगाती हैं. हर रोज की तरह शुक्रवार की शाम भी वह अपने दुकान पर थी. इसी बीच उसका पति श्याम रतन कहीं से घूमते हुए वहां पहुंचा. इस दौरान उसकी पत्नी ने मजाक मजाक में कहा कि घूम-घूम कर लाइन मार रहे हो. इसके बाद दोनों हंसने लगे, लेकिन पास में ही मौजूद बिसन बाई को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने इस बात को खुद पर ले लिया.
पढ़ें- एमपी का युवक छत्तीसगढ़ में कांच के टुकड़े को हीरा बता करता था ठगी
महिला ने की डंडे से की पिटाई
आरती बाई ने आरोप लगाया है कि मजाक को खुद पर लेकर बिसन बाई ने डंडे से उनकी पिटाई की है. आरोपी ने दुकान के पास ही रखे डंडे से पीटते हुए गंदी-गालियां भी दी. हालांकि इस दौरान उनके पति ने बीच-बचाव किया. खुर्सीपार थाना ने इस मामले पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला पंजीबद्ध किया है. वही इसके दूसरे दिन शनिवार को सुबह आरोपी महिला ने भी पुराने विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.