दुर्ग: दुर्ग के शिवनाथ नदी के तट पर मंगलवार को 8 से 10 महीने की बच्ची का शव मिला था. मासूम बच्ची के शव के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही बच्ची की फोटो वायरल हुआ, बुधवार को बच्ची के पिता पुलिस के पास पहुंचे और खुद ही बच्ची के शव को नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली. पिता द्वारा ही बच्ची के शव को फेंकने की बात सुनकर पुलिस भी चौंक गई. पुलिस अब केस की जांच पड़ताल में जुटी है.
8 महीने की गौरी के रूप में बच्ची की हुई पहचान
पुलगांव पुलिस के मुताबिक बच्ची के शव की पहचान हो गई है. भिलाई के सेक्टर 2 के रहने वाले रविन्द्र दुबे बुधवार को थाना पहुंचे, उन्होंने बच्ची के शव की पहचान करते हुए खुद को बच्ची का पिता बताया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने वाला है. किसी काम से वे हाल ही में यूपी गए थे. 17 मई को पूरा परिवार वहां से लौटा था. वापस लौटने के बाद गौरी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिर बच्ची के शव को शिवनाथ नदी में बहा दिया था.
पढ़ें- दुर्ग में शिवनाथ नदी की सीढ़ियों पर मिली कपड़े में लिपटी बच्ची की लाश
पिता के खिलाफ किया FIR दर्ज
मंगलवार की सुबह एक शख्स संतोष कुमार नदी किनारे गया था. यहां करीब एक फीट गहरे पाने में बच्ची का शव कपड़ों में लिपटा दिखा. जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था. थाना प्रभारी उत्तम वर्मा ने बताया कि बच्ची के पिता ने ही शव को नदी में बहा दिया है. आरोपी पिता रविन्द्र दुबे के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- लॉकडाउन रिपोर्ट: पुलिस की बैरिकेडिंग तगड़ी, जवान नदारद