दुर्गः भिलाई में 19 जून से 22 जून तक रोजाना 8 घंटे बिजली गुल रहेगी (Electricity supply will be disrupted in Bhilai). करीब आधे शहर में मेंटेनेंस का काम (maintenance work in the city) किया जाएगा. इसे लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने शेड्यूल जारी (Schedule released) कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार जुनवानी, सुपेला, राधिका नगर, वैशालीनगर समेत कई इलाकों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी. क्योंकि इन इलाकों में शनिवार को मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. इस बारे में नगर संभाग ईई आरके चंद्राकर (EE RK Chandrakar) ने बताया कि मानसून को देखते हुए मेंटेनेंस का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर 19 जून से 22 जून तक भिलाई के कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी.
20 से अधिक मोहल्ले, कॉलोनी में बिजली रहेगी बाधित
इस्पात नगरी भिलाई (Steel City Bhilai) में 20 से अधिक रिहायशी इलाकों (Residential areas) के अलावा कई बस्तियों में 8 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी. विद्युत वितरण कंपनी ने बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम शुरू किया है. ताकि बारिश के दिनों में कोई दुर्घटना न हो. इस दौरान 11 केवी खम्हरिया फीडर, मैत्री विहार, स्मृति विहार, गोल मार्केट वैशालीनगर और सब्जी मंडी फीडर के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.
कोंडागांव में लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान
मानसून से पहले करना था मेंटेनेंस
मानसून के दौरान (During monsoon) अक्सर बिजली बाधित होने की समस्या से भिलाईवासी जूझते आ रहे हैं. इस बार भी विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही (Negligence) साफ तौर पर उजागर हो रही है. दरअसल जिस काम को बिजली विभाग (Electricity department) को मानसून से पहले करना था. उस काम को मानसून में किया जा रहा है. 8 घंटे बिजली गुल रहने से भिलाईवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन का दौर जारी है.
इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली
- 21 जून: खम्हरिया फीडर क्षेत्र की जुनवानी बस्ती, चौहान ग्रीनवैली, दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, कुटेलाभाठा और आसपास इलाके में बाधित रहेगी बिजली.
- 21 जून: कोहका जोन के मैत्री विहार फीडर क्षेत्र के दुर्गा नगर, अयप्पा नगर, चंद्रा नगर, मैत्री विहार, राधिका नगर, शिवाजी नगर और आसपास इलाके में बाधित रहेगी बिजली.
- 22 जून: स्मृति विहार फीडर के अंतर्गत स्मृति नगर, स्मृति नगर मार्केट, आनंद नगर, पुष्पक नगर और आसपास के इलाके में बाधित रहेगी बिजली.