भिलाई: इन दिनों लगातार ईडी छत्तीसगढ़ में छापेमार कार्रवाई कर रही है. रविवार को एक बार फिर ईडी की टीम ने भिलाई के तीन घरों में छापा मारा है. ईडी की टीम ने रविवार सुबह जिले के राधिका नगर के 3 घरों में दबिश दी है. इनमें भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर्ड कर्मचारी, रिटायर्ड टीचर और एक अन्य शख्स का मकान शामिल है. तीनों जगह ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है.
तीन घरों में ईडी की छापेमारी: बता दें कि तीन दिन पहले ही ईडी की टीम ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में छापेमार कार्रवाई की थी. टीम ने असीम दास उर्फ बप्पा के घर से 2 करोड़ 87 लाख रुपए बरामद किए थे. इसी टीम ने रविवार को भी छापेमार कार्रवाई की है. ईडी टीम की चार गाड़ियां भिलाई के राधिका नगर पहुंची. टीम राधिका नगर के दाऊबाड़ा तालाब के पास रहने वाले रिटायर्ड बीएसपी कर्मी श्रीकांत मूसले, रिटायर्ड प्रिंसिपल उन्नीयन और मुस्तफा के घर में छापेमारी की.
महादेव एप में ईडी की जांच जारी : जानाकारी के अनुसार ईडी की टीम को इनके घर नगदी रकम और महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. ईडी की टीम को सूचना मिली है कि इन तीनों के घर महादेव बैटिंग ऐप स्कैम की बड़ी रकम पहुंची है. जानकारी के बाद ही टीम ने इनके घर धावा बोला. फिलहाल जांच जारी है.
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप स्कैम का मामला गरमाया हुआ है. इस स्कैम में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है. प्रदेश के सीएम का नाम भी जुड़ने का दावा ईडी कर रही है. अभी इस केस में जांच जारी है.