ETV Bharat / state

खुलासा: जाने क्यों शागिर्द ने कर दी अपने ही गुरु किन्नर की हत्या - Durg murder revealed

पैसों के लेन देन को लेकर शागिर्द किन्नर ने ही अपने गुरु किन्नर की हत्या कर दी थी. पुलिस को बंद बोरे में छाया किन्नर की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

आरोपी किन्नर
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 8:12 AM IST

दुर्ग: रविवार को हुए किन्नर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर शागिर्द किन्नर काजल ने ही अपने गुरु किन्नर छाया की हत्या कर दी थी. पुलिस को बंद बोरे में छाया किन्नर की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

शागिर्द ने कर दी अपने ही गुरु किन्नर की हत्या

पुलिस ने बताया कि छाया की शागिर्द किन्नर काजल ने उसे अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया था. दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी थी. दोनों के बीच 70 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें : राजेश सिंह को जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए हटाया गया, वो गुनाहगार नहीं : मंत्री सिंहदेव

जमानत पर थी छाया
मृतक छाया किन्नर चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में एक महीने पहले ही जेल गई थी फिलहाल वह जमानत पर रिहा थी.

दुर्ग: रविवार को हुए किन्नर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली. पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर शागिर्द किन्नर काजल ने ही अपने गुरु किन्नर छाया की हत्या कर दी थी. पुलिस को बंद बोरे में छाया किन्नर की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

शागिर्द ने कर दी अपने ही गुरु किन्नर की हत्या

पुलिस ने बताया कि छाया की शागिर्द किन्नर काजल ने उसे अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया था. दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी थी. दोनों के बीच 70 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें : राजेश सिंह को जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए हटाया गया, वो गुनाहगार नहीं : मंत्री सिंहदेव

जमानत पर थी छाया
मृतक छाया किन्नर चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में एक महीने पहले ही जेल गई थी फिलहाल वह जमानत पर रिहा थी.

Intro:दुर्ग के राजीव नगर में कल हुए किन्नर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या करने वाली कोई और नही बल्कि उनकी शागिर्द किन्नर निकली , पैसों के लेनदेन को लेकर दोनो के बीच पुराना विवाद चल रहा था। जिसे लेकर दोनो में विवाद हुआ था। विवाद में काजल उर्फ शंकर बुद्धे ने छाया किन्नर की धारदार हथियार से हत्या कर दी ...



Body:राजीव नगर के निवासी छाया उर्फ़ सोनू किन्नर की बंद बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई लाश मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ...पुलिस ने बंद बोरे को खोला गया जिसमे एक किन्नर छाया के रूप में शिनाख्त की गई ...आरोपी ने मृतक के गले और पेट पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया ..हत्या की जांच करने पुलिस टीम आसपास के लोगों और किन्नरों से पूछताछ करने लगी। चाइल्ड ट्रेफिकिंग के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुई छाया किन्नर को उसकी सागिर्द काजल किन्नर ने मौत के घाट उतारा है दोनों के बीच सत्तर हजार रुपये के लेनदेन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।



Conclusion:हत्या की रात काजल किन्नर ने छाया को अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया और दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी। शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले में छाया किन्नर की मौके पर मौत हो गई जिसके बाद काजल किन्नर ने उसे बोरी में बंद कर राजीव नगर किए खाली प्लांट में फेंक कर फरार हो गया था । आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उस रात आखिरी बार काजल के साथ देखा गया था पुलिस को आसपास ने बताया कि काजल किन्नर घर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। जिससे पुलिस का शक काजल पर गहरा गया। सख्ती से पूछताछ के बाद काजल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने काजल किन्नर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है ..



बाईट-रोहित झा, एएसपी,दुर्ग शहर

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.