दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइलों को खोज निकाला है. पुलिस की इस पहल के बाद लोगों के चेहरे पर (Durg Police Operation Mobile) रौनक लौट आई है. दुर्ग पुलिस की सायबर यूनिट ने एंटी क्राइम के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस की टीम ने सभी को भिलाई में बुलाकर मोबाइल (Durg police return lost mobiles to the mobile holders) लौटाए हैं.
दुर्ग में मोबाइल गुम होने के मामले बढ़े: दुर्ग में लगातार मोबाइल गुमने की रिपोर्ट आवेदकों के द्वारा अलग-अलग थानों में दर्ज की जा रही थी. जिसके बाद थानों के माध्यम से गुम मोबाइल की रिपोर्ट सायबर यूनिट में भेजी गई. यह सिलसिला लगातार जारी था. शिकायतों को देखते हुए दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने गुम मोबाइल की खोज के लिए सायबर यूनिट को विशेष निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों से काफी प्रयासों के बाद 114 मोबाइल खोज निकाले गए. जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. बरामद किए गए मोबाइल साल 2021 से 2022 के बीच गुम हुए (Action of Durg Police and Cyber Team) थे.
ये भी पढ़ें : भिलाई से गुम हुए 112 मोबाइल को साइबर सेल ने किया बरामद
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने दी जानकारी: पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि लगातार थानों में मोबाइल गुमने की शिकायत आ रही थी. जिसके बाद गुम हुए मोबाइल को खोजने के निर्देश के बाद एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की टीम ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से खोज निकाला है. साइबर सेल की टीम ने गुम हुए मोबाइलों को दुर्ग,भिलाई, राजनांदगांव,बालोद, बेमेतरा और रायपुर जिले के क्षेत्रों से बरामद किया है. पुलिस टीम ने सर्विलांस में रखे मोबाइल के चालू होते ही आईएमईआई नंबर के आधार पर गुम मोबाइल पर लगे नंबरों से संपर्क के बाद सभी मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल मालिकों को वापस किया. मोबाइल को IMEI नंबर के आधार पर खोज निकाला गया. पुलिस ने अब तक 105 लोगों को मोबाइल लौटाए हैं.