भिलाई: सेक्टर-5 में भिलाई नगर विधानसभा सीट से विधायक देवेंद्र यादव के निवास का घेराव करने मंगलवार को भाजपाई पहुंचे. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि विधायक निवास के आसपास मौजूद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया. काफी देर तक पुलिस से झूमाझटकी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान साफ सुथरी राजनीति का बेहतरीन उदाहरण भी देखने को मिला. थके हारे भाजपाइयों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिस्किट खिलाकर चाय पिलाई.
सुबह से ही छावनी में तब्दील रहा विधायक निवास: सेक्टर 5 में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव का निवास सुबह से हुए छावनी में तब्दील था. घेराव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया और आक्रोश रैली के प्रभारी राजीव अग्रवाल के संयोजन में भाजपाई नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े. भाजपाई दो बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ गए. इस पर पुलिस भी इन्हें रोकने जुट पड़ी. बैरिकेडिंग के पास पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हुई, लेकिन पुलिस ने वहां से किसी को भी विधायक निवास की ओर आगे बढ़ने नहीं दिया.
भाजपा की जमीन खिसक गई है. पार्टी कई गुटों में बंट चुकी है और बिखरी हुई भाजपा पार्टी जनता से भी विश्वास खो चुकी है. -देवेंद्र यादव, विधायक, कांग्रेस
भाजपा ने लगाया भ्रष्टाचार और शराबखोरी को बढ़ावा देने का आरोप: भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया और आक्रोश रैली के प्रभारी राजीव अग्रवाल ने दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव पर भ्रष्टाचार सहित गुंडागर्दी और शराबखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. साथ ही कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देने की भी बात कही.
हमने तहसीलदार को चार पन्नों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम का सौंपा है. इसमें हमने कहा है कि विधायक देवेन्द्र के द्वारा अपने चुनावी घोषण पत्र में वादाखिलाफी की है. जनहित की योजनाओं से आम जनता को दूर रखा है. विधानसभा में शराबखोरी, सूखा नशा, भ्रष्टाचार, महादेव एप और गुंडागर्दी को बढ़ावा मिला है. कानून व्यवस्था लचर है. यही भाजपा का इस आक्रोश रैली के माध्यम से खुला आरोप है. -राजीव अग्रवाल, भाजपा प्रभारी, दुर्ग
विधानसभा चुनाव 2023 का माहौल बनाने के लिए भाजपा आक्रोश रैली निकालकर कांग्रेस विधायकों के निवास का घेराव कर रही है. वहीं छ्त्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई का विरोध करने पर कांग्रेस का आड़े हाथों ले रही है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी जोरदार पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में विधायक देवेंद्र यादव के निवास का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों का स्वागत चाय बिस्किय के साथ किया.