दुर्ग/भिलाई: नेवई थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से लूटपाट किया. तीनों बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुए मारपीट की और उनके पैसे छीन लिए. ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना पाटन पुलिस में की. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?: पाटन पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर जोगिंदर यादव एक सितंबर की रात को ट्रक से कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. रास्ते में उसने पाटन के ग्राम खम्हरिया के पेट्रोल पंप से ट्रक में डीजल भरवाया और डीजल के पैसों का ऑनलाइन भुगतान कर रहा था. तभी रिसाली निवासी बृजेश राय, कृष्णा यादव और मुकेश कुमार निर्मलकर अपनी कार से पेट्रोप पंप पहुंचे. तीनों बदमाशों शराब के नशे में धुत थे और वे खुद को गोरक्षक बताते हुए उस पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाया और उससे मारपीट करने लगे.
"बृजेश राय और उसके दो साथियों ने पाटन के ग्राम खम्हरिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की. तीनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे और वे खुद को गोरक्षक बता रहे थे. पीड़ित ट्रक ड्राइवर पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुए मारपीट और लूटपाट किया था. डायल 112 पर हमें घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पाटन थाना पुलिस पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. - राजकुमार लहरे, टीआई,पाटन
तीनों बदमाशों को भेजा गया जेल: ड्राइवर किसी तरह बदमाशों के चुंगल से भाग गया. इसके बाद आरोपी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से विवाद करने लगे. पीड़ित ड्राइवर की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से विवाद कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों पर लूट की धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है.