ETV Bharat / state

Durg News: हाइवे जाम करने से रोका, तो भाजपा नेता ने तोड़ दिया सीएसपी का अंगूठा, जानें क्या है पूरा मामला - मछली पकड़कर प्रदर्शन

Durg News दुर्ग में चक्काजाम करने से रोकने पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सीएसपी का अंगूठा तोड़ने का मामला सामने आया है. नेहरू नगर चौक में भाजपाई दुर्ग की खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हुई. जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता ने छावनी सीएसपी का हाथ इतना मरोड़ा कि उनका अंगूठा ही टूट गया. मामले पर सुपेला पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. Clash between BJP leaders and police

Clash between BJP leaders and police in Bhilai
पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच विवाद
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 12:11 PM IST

दुर्ग: मंगलवार को दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा ने अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ता नेहरू नगर चौक पर पहुंचे और चौक चौराहों के गड्ढों पर भरे पानी में मछली पकड़कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. इसी दौरान एक युवा भाजपा नेता ने छावनी सीएसपी का हाथ इतना मरोड़ा कि उनका अंगूठा ही टूट गया. सुपेला पुलिस ने इस मामले पर आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

हाइवे जाम करने से रोकने पर तोड़ा अंगूठा: मंगलवार को दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर खराब सड़क को लेकर बीजेपी ने हल्ला बोला. बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और नेता नेहरू नगर चौक पर पहुंचे. जहां वे सभी सड़क के किनारे खड़े होकर पहले तो प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इतने में से बीजेपी नेता सड़क किनारे गड्ढे पर भरे पानी में मछली पकड़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोका, तो भाजयुमो नेता पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इसी दौरान एक भाजपा नेता ने छावनी सीएसपी आशीष बंछोर का हाथ पकड़ कर पकड़कर मोड़ दिया. जिससे उनके हाथ का अंगूठा मुड़ने की वजह से फ्रैक्चर हो गया.

भाजपा नेताओं के खिलाफ होगी एफआईआर: सीएसपी छावनी के बाएं हाथ का अंगूठा फैक्चर मामले में सुपेला पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया, "नेहरू नगर ओवरब्रिज के नीचे प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम हो गया था. सूचना मिलते ही सुपेला थाना की टीम वहीं पहुंची. इस दौरान भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से बल का प्रयोग कर धक्का मुक्की किया. छावनी सीएसपी आशीष बछोर के बांये अंगूठे को रितेश ठाकुर ने बलपूर्वक मोड़ा और गंभीर चोट पहुंचाया. रितेश ठाकुर, विशाल शाही एवं अन्य द्वारा धक्का मुक्की की गई.

Clash between BJP leaders and police in Bhilai
भाजपा कार्यकर्ता ने छावनी सीएसपी का हाथ मरोड़ा

"सुपेला थाने के उप निरीक्षक काशीनाथ मंडावी की रिपोर्ट पर इस मामले में रितेश ठाकुर विशाल शाही एवं अन्य के खिलाफ धारा 147, 186, 332,341, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आगे का कार्रवाई कर रही है." - निखिल राखेचा, सीएसपी, भिलाई नगर

दुर्गा कॉलेज में छात्र गुटों के बीच धक्का-मुक्की, पुलिस ने सुलझाया मामला
Durg News: दुर्ग पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में जब दिखाया 'सिंघम' अवतार, तो जानिए क्या हुआ ?
BJP Protest In Tender Scam In Durg : दुर्ग में सड़क निर्माण और टेंडर घोटाले में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन

काफी देर तक रहाल गहमागहमी का माहौल: मंगलवार को नेहरू नगर गुरुद्वारा के पास भाजपा ने अनोखा प्रदर्शन किया था. भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाई इस प्रदर्शन में मौजूद थे. चक्काजाम की सूचना पर कई पुलिस अधिकारियों के साथ सीएसपी छावनी आशीष बंछोर भी दल बल के साथ नेहरू नगर चौक पहुंचे थे. धक्का मुक्की के बाद पुलिस और भाजपा नेताओं को बीच काफी देर तक बहस भी होती रही. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी पर मौके पर पहुंचे और जल्द सड़कों के गड्ढे भरने का भरोसा दिया.

दुर्ग: मंगलवार को दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा ने अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ता नेहरू नगर चौक पर पहुंचे और चौक चौराहों के गड्ढों पर भरे पानी में मछली पकड़कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. इसी दौरान एक युवा भाजपा नेता ने छावनी सीएसपी का हाथ इतना मरोड़ा कि उनका अंगूठा ही टूट गया. सुपेला पुलिस ने इस मामले पर आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

हाइवे जाम करने से रोकने पर तोड़ा अंगूठा: मंगलवार को दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर खराब सड़क को लेकर बीजेपी ने हल्ला बोला. बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और नेता नेहरू नगर चौक पर पहुंचे. जहां वे सभी सड़क के किनारे खड़े होकर पहले तो प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इतने में से बीजेपी नेता सड़क किनारे गड्ढे पर भरे पानी में मछली पकड़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोका, तो भाजयुमो नेता पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इसी दौरान एक भाजपा नेता ने छावनी सीएसपी आशीष बंछोर का हाथ पकड़ कर पकड़कर मोड़ दिया. जिससे उनके हाथ का अंगूठा मुड़ने की वजह से फ्रैक्चर हो गया.

भाजपा नेताओं के खिलाफ होगी एफआईआर: सीएसपी छावनी के बाएं हाथ का अंगूठा फैक्चर मामले में सुपेला पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया, "नेहरू नगर ओवरब्रिज के नीचे प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम हो गया था. सूचना मिलते ही सुपेला थाना की टीम वहीं पहुंची. इस दौरान भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से बल का प्रयोग कर धक्का मुक्की किया. छावनी सीएसपी आशीष बछोर के बांये अंगूठे को रितेश ठाकुर ने बलपूर्वक मोड़ा और गंभीर चोट पहुंचाया. रितेश ठाकुर, विशाल शाही एवं अन्य द्वारा धक्का मुक्की की गई.

Clash between BJP leaders and police in Bhilai
भाजपा कार्यकर्ता ने छावनी सीएसपी का हाथ मरोड़ा

"सुपेला थाने के उप निरीक्षक काशीनाथ मंडावी की रिपोर्ट पर इस मामले में रितेश ठाकुर विशाल शाही एवं अन्य के खिलाफ धारा 147, 186, 332,341, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आगे का कार्रवाई कर रही है." - निखिल राखेचा, सीएसपी, भिलाई नगर

दुर्गा कॉलेज में छात्र गुटों के बीच धक्का-मुक्की, पुलिस ने सुलझाया मामला
Durg News: दुर्ग पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में जब दिखाया 'सिंघम' अवतार, तो जानिए क्या हुआ ?
BJP Protest In Tender Scam In Durg : दुर्ग में सड़क निर्माण और टेंडर घोटाले में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन

काफी देर तक रहाल गहमागहमी का माहौल: मंगलवार को नेहरू नगर गुरुद्वारा के पास भाजपा ने अनोखा प्रदर्शन किया था. भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाई इस प्रदर्शन में मौजूद थे. चक्काजाम की सूचना पर कई पुलिस अधिकारियों के साथ सीएसपी छावनी आशीष बंछोर भी दल बल के साथ नेहरू नगर चौक पहुंचे थे. धक्का मुक्की के बाद पुलिस और भाजपा नेताओं को बीच काफी देर तक बहस भी होती रही. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी पर मौके पर पहुंचे और जल्द सड़कों के गड्ढे भरने का भरोसा दिया.

Last Updated : Aug 10, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.