ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने में नंबर वन हैं सीएम बघेल- विजय बघेल - लोकसभा सांसद विजय

दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल को कई मायनों में नंबर वन बताया है. उन्होने सीएम पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला है

BJP MP Vijay
बीजेपी सांसद विजय
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:24 PM IST

दुर्ग: पिछले दिनों IANS C वोटर के सर्वे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को नम्बर वन घोषित किया गया. उनके गृह लोकसभा क्षेत्र के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल को इस मुद्दे पर घेरा है. उन्हें कई मामलों में नंबर वन बताया है.

छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने में नंबर वन हैं सीएम बघेल


यह भी पढ़ें: IANS सी वोटर ने भूपेश बघेल को देश का सबसे अच्छा CM बताया, कहा 'उनके काम करने की शैली CEO जैसी'


सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर कसा तंज

लोकसभा सांसद विजय ने सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की नजरों में उन्हें नंबर वन करार दिया. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि धोखेबाजी, किसानों को बेवकूफ बनाने, लूट, बलात्कार, भ्रष्टाचार में नंबर वन कर्मचारी अधिकारी को हड़ताल में भेजने में नंबर वन है.


लोगों को बेवकूफ बनाने में आगे है सीएम भूपेश-विजय बघेल

सांसद विजय बघेल ने कहा कि चुनाव कराने में नंबर वन है. पार्टी की जिम्मेदारी लेने में नंबर वन है. असम के चुनाव में कितने करोड़ रुपये कहा से लाए इसका पता नहीं. अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है. इसको लेकर तैयारी कर रहे हैं. इसमें में भी लोगों को लूटने में नम्बर वन वह रहेंगे.

दुर्ग: पिछले दिनों IANS C वोटर के सर्वे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को नम्बर वन घोषित किया गया. उनके गृह लोकसभा क्षेत्र के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल को इस मुद्दे पर घेरा है. उन्हें कई मामलों में नंबर वन बताया है.

छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने में नंबर वन हैं सीएम बघेल


यह भी पढ़ें: IANS सी वोटर ने भूपेश बघेल को देश का सबसे अच्छा CM बताया, कहा 'उनके काम करने की शैली CEO जैसी'


सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर कसा तंज

लोकसभा सांसद विजय ने सीएम भूपेश बघेल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की नजरों में उन्हें नंबर वन करार दिया. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि धोखेबाजी, किसानों को बेवकूफ बनाने, लूट, बलात्कार, भ्रष्टाचार में नंबर वन कर्मचारी अधिकारी को हड़ताल में भेजने में नंबर वन है.


लोगों को बेवकूफ बनाने में आगे है सीएम भूपेश-विजय बघेल

सांसद विजय बघेल ने कहा कि चुनाव कराने में नंबर वन है. पार्टी की जिम्मेदारी लेने में नंबर वन है. असम के चुनाव में कितने करोड़ रुपये कहा से लाए इसका पता नहीं. अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है. इसको लेकर तैयारी कर रहे हैं. इसमें में भी लोगों को लूटने में नम्बर वन वह रहेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.