ETV Bharat / state

कोरोना केस रेफर और मृतकों की संख्या बढ़ने पर नपे निजी अस्पताल - corona cases in durg

दुर्ग के जिला स्वास्थ्य विभाग ने निजी हॉस्पिटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीएमएचओ ने ऑर्डर जारी कर तत्काल प्रभाव से 5 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 इलाज पर पाबंदी लगा दी है

Ban of covid treatment in 5 private hospitals
5 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड इलाज की पाबंदी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:55 PM IST

दुर्ग: जिला स्वास्थ्य विभाग ने निजी हॉस्पिटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कोविड-19 के इलाज के लिए 5 अस्पतालों से किया गया अनुबंध खत्म कर दिया है. सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने इसका आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि जिन निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के इलाज की अनुमति दी गई थी, उनमें रेफर मरीजों की संख्या और डेथ रेट बढ़ रही है. सीएमएचओ ने ऑर्डर जारी कर तत्काल प्रभाव से 5 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 इलाज पर पाबंदी लगा दी है. पहले दी गई अनुमति को भी खत्म कर दिया है.

5 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड इलाज की पाबंदी

रेफर और मौत के बढ़ते आंकड़ों के बाद लिया फैसला

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या जब बढ़ी, तो स्वास्थ्य संचालनालय ने जांच टीम गठित की. टीम ने हर निजी चिकित्सालय में जाकर वहां की रिपोर्ट तैयार की. जिसके बाद यह रिपोर्ट सीएचएचओ ऑफिस को सौंपी गई. रिपोर्ट के आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा फैसला लेते हुए निजी चिकित्सालयों को दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया है. विभाग ने ये माना है कि अस्पतालों में इलाज में लापरवाही बरती गई है. ऑर्डर में लिखा है कि निजी अस्पतालों में कोरोना से होने से वाली मौतों की संख्या बढ़ी है.

हर रोज करीब हजार नए केस

छत्तीसगढ़ में हर रोज करीब 1 हजार कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1,010 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 859 है. कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को 2 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 हजार 454 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 86 हजार 596 है.

दुर्ग: जिला स्वास्थ्य विभाग ने निजी हॉस्पिटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कोविड-19 के इलाज के लिए 5 अस्पतालों से किया गया अनुबंध खत्म कर दिया है. सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने इसका आदेश जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि जिन निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के इलाज की अनुमति दी गई थी, उनमें रेफर मरीजों की संख्या और डेथ रेट बढ़ रही है. सीएमएचओ ने ऑर्डर जारी कर तत्काल प्रभाव से 5 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 इलाज पर पाबंदी लगा दी है. पहले दी गई अनुमति को भी खत्म कर दिया है.

5 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड इलाज की पाबंदी

रेफर और मौत के बढ़ते आंकड़ों के बाद लिया फैसला

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या जब बढ़ी, तो स्वास्थ्य संचालनालय ने जांच टीम गठित की. टीम ने हर निजी चिकित्सालय में जाकर वहां की रिपोर्ट तैयार की. जिसके बाद यह रिपोर्ट सीएचएचओ ऑफिस को सौंपी गई. रिपोर्ट के आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा फैसला लेते हुए निजी चिकित्सालयों को दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया है. विभाग ने ये माना है कि अस्पतालों में इलाज में लापरवाही बरती गई है. ऑर्डर में लिखा है कि निजी अस्पतालों में कोरोना से होने से वाली मौतों की संख्या बढ़ी है.

हर रोज करीब हजार नए केस

छत्तीसगढ़ में हर रोज करीब 1 हजार कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1,010 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 859 है. कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को 2 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 हजार 454 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 86 हजार 596 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.