दुर्ग: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद अमित नायक और रजनीकांत सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. गृह मंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश लेकर शहीद के परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे. साहू ने परिजनों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अमित नायक की शहादत को नमन किया.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य बनने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के 517 वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों का शौर्य और पराक्रम भुलाया नहीं जा सकता है. शहीदों के परिवारवाले खुद को अकेला न समझें, वे हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनके सुख-दुख में सभी शामिल हैं. साहू ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए परिजनों के रोशनी से भरे जीवन की कामना की.
पढ़ें-जशपुर: सीएम भूपेश बघेल और विनय भगत ने सन्ना तहसील का किया उद्घाटन
- अमित नायक और रजनीकांत सिंह राजनांदगांव के मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा में हुई नक्सिलयों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे.
- मदनवाड़ा में वर्ष 12 जुलाई 2009 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी.
- दोनों आरक्षक के पद पर थे.