दुर्ग: स्वाइन फ्लू और डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. कलेक्टर ने 7 अस्पतालों को चिन्हांकित किया है, जिसमें स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा. साथ ही जिन अस्पतालों के पास इलाज के लिए संसाधन नहीं है और उनमें इलाज करते पाया गया, तो अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए भी कलेक्टर ने निर्देश जारी किया है.
इसके अलावा स्वाइन फ्लू की जांच के लिए दो पैथोलॉजी को चिन्हांकित किया गया है, जहां महज 3250 रुपए तक ही जांच के लिए दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिन अस्पतालों को चिन्हांकित किया गया है, उनमे चंदुलाल चंद्राकर हॉस्पिटल कचान्दुर, बीएम शाह, मेमोरियल हॉस्पिटल सुपेला, जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला, आईएमआई हॉस्पिटल खुर्सीपार, पल्स हॉस्पिटल नेहरू नगर, सन शाइन हॉस्पिटल भिलाई 3 शामिल है.
स्वाइन फ्लू से पीड़ित मिला एक मरीज
कलेक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें शहर के कई क्षेत्रों में जाकर जांच भी की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में स्वाइन फ्लू का केवल एक संभावित मरीज सनशाइन हॉस्पिटल में भर्ती है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने पर ही इसके स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की जाएगी.