दुर्ग : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में एक निजी स्कूल के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के आदेश के मुताबिक, स्कूल के प्राचार्य ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. 20 अप्रैल को स्कूल की ओऱ से पालकों को सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज भेजा गया था कि स्कूल में किताब का वितरण किया जाएगा.
स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान पालकों को स्कूल में बुलाकर किताब का वितरण भी किया गया. पालकों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के BEO की जांच की गई. जांच में स्कूल प्रबंधन की किताब वितरण किया जाना सही पाया गया. फिलहाल स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.