ETV Bharat / state

चाइनीज सामान का विरोध करते हुए दुकानों में तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

सुपेला में चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की मांग करते हुए शहर के कुछ युवाओं ने जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की. इस दौरान पटाखे जलाकर विरोध करने के साथ ही चाइनीज मोबाइल कंपनियों के विज्ञापन बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया. उग्र होते प्रदर्शन को देखकर व्यापारियों ने सुपेला पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

opposing Chinese goods
चाइनीज सामान का बहिष्कार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 11:09 PM IST

दुर्ग: भिलाई के आकाशगंगा में चाइनीज सामान की बिक्री के विरोध में कुछ युवाओं का समूह आकाशगंगा सुपेला पहुंचा, जहां चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की मांग करते हुए इन युवाओं ने जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की. इस दौरान पटाखे जलाकर विरोध करने के साथ ही चाइनीज मोबाइल कंपनियों के विज्ञापन बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया. दुकान पर लगे वीवो, ओप्पो, एमआई कंपनी के साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया. उग्र होते प्रदर्शन को देखकर व्यापारियों ने सुपेला पुलिस को सूचना दी.

चाइनीज सामान का विरोध करते हुए दुकानों में तोड़फोड़

मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, प्रदर्शन रुकने के बाद तोडफोड़ करने वाले युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला आकाशगंगा स्थित मार्केट में कुछ युवाओं ने चाइना सामान के बहिष्कार की मांग करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ की घटना की है. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने आकाश चौधरी, राजशेखर, बबलू, मोहित यादव, अरबाज खान और अंकुर रामटेके सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

प्रदेश में हो रहे लगातार प्रदर्शन

बता दें, लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देशभर में लगातार चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जगदलपुर में भी 3 दिन पहले शहर के सिरहासार चौक पर कांग्रेस और स्थनीय लोगों ने चीन की हरकतों के खिलाफ नारेबाजी की थी. साथ ही चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं शनिवार को बस्तर बीजेपी ने कार्यालय के सामने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था और चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था.

दुर्ग: भिलाई के आकाशगंगा में चाइनीज सामान की बिक्री के विरोध में कुछ युवाओं का समूह आकाशगंगा सुपेला पहुंचा, जहां चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की मांग करते हुए इन युवाओं ने जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की. इस दौरान पटाखे जलाकर विरोध करने के साथ ही चाइनीज मोबाइल कंपनियों के विज्ञापन बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया. दुकान पर लगे वीवो, ओप्पो, एमआई कंपनी के साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया. उग्र होते प्रदर्शन को देखकर व्यापारियों ने सुपेला पुलिस को सूचना दी.

चाइनीज सामान का विरोध करते हुए दुकानों में तोड़फोड़

मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, प्रदर्शन रुकने के बाद तोडफोड़ करने वाले युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला आकाशगंगा स्थित मार्केट में कुछ युवाओं ने चाइना सामान के बहिष्कार की मांग करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ की घटना की है. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने आकाश चौधरी, राजशेखर, बबलू, मोहित यादव, अरबाज खान और अंकुर रामटेके सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

प्रदेश में हो रहे लगातार प्रदर्शन

बता दें, लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देशभर में लगातार चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जगदलपुर में भी 3 दिन पहले शहर के सिरहासार चौक पर कांग्रेस और स्थनीय लोगों ने चीन की हरकतों के खिलाफ नारेबाजी की थी. साथ ही चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं शनिवार को बस्तर बीजेपी ने कार्यालय के सामने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था और चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Jun 25, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.