भिलाई: भिलाई तीन महीने पहले एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शराब पीने की बात को लेकर विवाद किया था. पीड़ित युवक ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार सूचना मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार के बाद इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Sarguja latest news सरगुजा में क्रिप्टो क्रिश्चियन को लेकर विवाद, दो भागों में बंटा आदिवासी समाज
जानें क्या है पूरा मामला: पुलिस ने बताया कि बीते 20 अगस्त की रात को मोहम्मद नदीम से शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ था. मोहम्मद नदीम अपने दोस्त मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आजाद के साथ मुरम खदान के पास बैठा हुआ था. इसी दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंचे थे वहां शराब पीने की बात को लेकर विवाद कर दिया. सुपेला निवासी आरोपी मुकेश चक्रधारी (24) और दुर्गा पारा मुरम खदान निवासी आरोपी दीपक चौधरी बताया जा रहा है.
मोहम्मद आजाद बीच बचाव किया तो आरोपी ने उससे मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मोहम्मद आजाद को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया था. इस मामले मोहम्मद आसिफ ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके आधार पर उनके खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी की गई थी. लेकिन, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.