दुर्ग: साल 2024 के पहले दिन हर जिले की पुलिस साल 2023 के क्राइम ग्राफ का वार्षिक रिपोर्ट पेश कर रही है. दुर्ग पुलिस ने भी जिले का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया है. दुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में सोमवार को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साल भर में जिले में घटी घटनाओं का रिपोर्ट पेश किया. उन्होंने जानकारी दी कि साल 2023 में जिले के अपराधों में 12 फीसद की कमी आई है.
एसपी ने क्या कहा ?: प्रेस वार्ता के दौरान एसपी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि, "अपराधों पर लगाम लगाना और शांति स्थापित करना जिला पुलिस की प्राथमिकता है. साल 2022 में कुल 7411 अपराध दर्ज हुए थे. उसकी तुलना में साल 2023 में अब एक जिले में कुल 6555 अपराध दर्ज हुआ है. इसी तरह पिछले साल की तुलना साल 2023 में अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी आई है. साथ ही साल 2023 में दर्ज क्राइम केसों में 83 फीसदी मामलों को सॉल्व किया जा चुका है. इसी तरह कुल 90 फीसद केस को सॉल्व किया जा चुका है. अन्य मामलों के निपटारे का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया जा चुका है."
चोरी-डकैती के मामलों में 14 फीसदी की आई कमी: दुर्ग पुलिस ने कई मोर्चों पर केसों को सुलझाया है. डकैती, लूट, चोरी के आरोपियों को पकड़ने और 4.16 करोड़ से अधिक राशि की संपत्ति बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. साल 2022 में 1380 मामले दर्ज हुए हैं. साल 2023 में 1183 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसमें 14 प्रतिशत की कमी आई है.
90 फीसदी केस सुलझा लिए गए: साल 2022 में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण के 821 प्रकरण दर्ज हुए थे. जबकि साल 2023 में 811 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में भी 1.21 फीसद की कमी आई है. हत्या के कई अनसुलझे मामले जैसे प्रेम प्रसंग में हत्या, आपसी रंजिश में हत्या और अपहरण कर ले जाकर हत्या जैसे मामलों को तकनीकी सहायता के माध्यम से सुलझाया गया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी की कमी आई है. साल 2022 में बलात्कार, प्रताड़ना के 485 मामले दर्ज हुए थे. जबकि साल 2023 में 403 मामले दर्ज किए गए. कुल मिलाकर जिले का क्राइम ग्राफ गिरा है.