भिलाई: बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में एक ठेका श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीएसपी श्रमिक के सुसाइड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. भट्ठी थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुली मौत की पहेली
बीएसपी ठेका श्रमिक ने की खुदकुशी: भिलाई एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया,''जोरातराई निवासी मोहन लाल देवांगन आज सुबह बैटरी नंबर 8 में काम करने पहुंचा हुआ था. इस बीच वह ड्रेस बदलने गया. इसके बाद वह लौटा नहीं. जब साथी कर्मचारियों ने उसकी पतासाजी शुरू की तो वह फांसी पर लटका पड़ा मिला. जिसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. फिर उनके द्वारा भट्ठी थाना में सूचना देने के बाद पुलिस प्लांट के भीतर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है.''
आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं: भिलाई स्टील प्लांट में ठेका मजदूर मोहन देवांगन की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मोहन देवांगन ने आत्महत्या क्यों की है, इस संबध में सूचना जुटाई जा रही है.