दुर्ग/भिलाई: भिलाई नगर थाना में पदस्थ एक एएसआई से एक हवलदार के बेटे ने मारपीट की है. कॉन्सटेबल के बेटे पर आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एएसआई को घेरकर उसकी बेदम पिटाई की. जिससे एएसआई का सिर फट गया. घायल एएसआई को तुरंत सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हवलदार के बेटे ने की है मारपीट: दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "भिलाई नगर थाना में पदस्थ एएसआई गुप्तेश्वर यादव से नगपुरा पुलिस चौकी में पदस्थ हवलदार यशवंत ठाकुर के छोटे बेटे ने मारपीट की है. दोनों के बीच पहले भिलाई नगर थाना में विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी ने अपने कुछ दोस्तों को जयंती स्टेडियम के पास बुलवाया. आरोपी ने गुप्तेश्वर को भी फोन कर मौके पर बुलाया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी बेदम पिटाई की. घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई जाएगी."
अस्पताल में एएसआई का इलाज जारी: मारपीट के बाद एएसआई को वहीं गंभीर हालत में छोड़कर सभी फरार हो गए. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर है. भिलाई नगर थाना में एएसआई गुप्तेश्वर यादव पदस्थ है.