दुर्ग: जिले के ब्रह्मपुरी नेवई भाटा क्षेत्र में एक घर से कोबरा सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा गया. जिस घर से सांप का रेस्क्यू किया गया. उस घर में दिव्यांग व उसका परिवार रहता है. सांप घर के बिस्तर में लगे मच्छरदानी के अंदर घुसकर बैठा हुआ था. जिसे देखकर घर वाले घबरा गए. आनन-फानन में नोवा नेचर की टीम को सूचित किया गया. नोवा नेचर की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया
मच्छरदानी में घुसा सांप
नेवई भाटा के उमरपोटी रोड में रहने वाले महेश गेंड्रे के घर पर देर रात करीब 3 बजे मच्छरदानी में सांप घुस गया. सांप को घर में सबसे पहले उनके पालतू दो कुत्तों ने देखा और जोर-जोर से भोंकने लगे. जिससे उनकी आंख खुली तो घरवालों के होश उड़ गए. सांप बिस्तर पर लगी मच्छरदानी के अंदर घुसकर कुंडली मार कर बैठा हुआ था. घर वाले सांप को इस तरह देखकर डर गए. उसके बाद नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी को सूचना दी गई. टीक के सदस्य मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को पकडडा गया. सांप की पहचान कोबरा के रूप में की गई है.
दुर्ग के एक शादी वाले घर में निकला सांप, नोवा नेचर ने किया रेस्क्यू
पालतू कुत्तों ने किया आगाह
नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी ने बताया कि विषैले कोबरा सांप रात में ही ज्यादातर निकलते हैं. घर के पालतू कुत्तों के आगाह करने पर सभी परिवार के सदस्य सर्पदंश की घटना से बाल-बाल बच गए. भारत में सबसे ज्यादा मौतें कोबरा सांप के काटने हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर कोबरा सांप निकलते है, क्योंकि इनका मनपसंद भोजन चूहे होते हैं, कोबरा सांप चूहे के शिकार करने के लिए घरों में घुसते हैं.