दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन के ग्राम पाहंदा में हरेली के अवसर पर गौठान का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि राज्य में छत्तीसगढ़िया सरकार है, इसलिए छत्तीसगढ़ की परंपराओं का खास ध्यान रखा जाएगा. इसी कारण इस बार हरेली में छुट्टी घोषित की गई ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाया जा सके.
मुख्यमंत्री ने हरेली तिहार के अवसर पर पाटन क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 275 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी. जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ, सड़क निर्माण कार्य और स्कूल निर्माण कार्य शामिल है.
इस दिन भी सरकार देगी छुट्टी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुरानी परंपराएं गेड़ी, बाटी, खो -खो, कबड्डी सहित अन्य परंपराएं समाप्त होती जा रही थी. इस बात को ध्यान में रखकर हरेली के दिन छुट्टी की घोषणा की गई. वहीं आने वाले समय में तीजा, विश्व आदिवासी दिवस और कर्मा जयंती पर भी छुट्टी की घोषणा की गई है.
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया गनियारी में महिलाओं के लिए रोजगार की शुरुआत की गई है. वहां पर महिलाएं कपड़े, ईट, फ्लाइट एक्स की ईट बनाएगीं. इससे क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार तो मिलेगा ही और उनके संसाधन भी बढ़ेंगे. पहले चूड़ियां हैदराबाद से आती थी पर अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं के द्वारा ही निर्मित चूड़ियों को बहने पहनकर तीज में अपने मायके जाएंगी.
छत्तीसगढ़ में होगा मशरूम का उत्पादन
वहीं सीएम ने कहा 'हमारा उद्देश्य रहा है कि किसानों को सम्मान मिले इसलिए हमने 2500 रुपये बोनस में धान खरीदा और किसानों का ऋण माफ किया और 4000 रुपये में मानक तेंदु पत्ता खरीदा. मशरूम का उत्पादन भी अब छत्तीसगढ़ में हो रहा है. बिलासपुर के होटलों में मिलने वाला मशरूम पहले हिमाचल प्रदेश से आता था.