दुर्ग: पाटन के जामगांव एम में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के इन विद्यार्थियों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास था. क्योंकि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इन स्कूली बच्चों से न सिर्फ मुलाकात किया. बल्कि स्मार्ट क्लास रूम में बैठकर बच्चे पढ़ाई का जायजा भी लिया. दरअसल मुख्यमंत्री ने लगभग दो करोड़ रुपयों की राशि से इस स्कूल के उन्नयन कार्य करवाया है.
मुख्यमंत्री ने सभी कक्ष का अवलोकन किया: स्कूल में अंतरिक्ष विज्ञान को जानने एस्ट्रोनॉमी लैब, स्मार्ट रूम, लायब्रेरी रूम, सिंथेटिक टेनिस कोर्ट के अतिरिक्त विशाल प्ले ग्राउंड की भी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने सभी कक्ष का अवलोकन किया और स्कूल के शिक्षकों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. सीएम बघेल ने नवीन स्कूल भवन के लोकार्पण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा कि "बच्चों और पालकों की मांग के अनुरूप ही स्कूल मे ये सारी व्यवस्था की गई है." शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के बच्चों को निशुल्क इंग्लिश शिक्षा प्राप्त हो रही है."
दुर्ग जिले में 24 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल: दुर्ग जिले में वर्तमान में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों की कुल संख्या 24 है. जिसमे से 7 पाटन विधानसभा क्षेत्र में संचालित किए जा रहे है और इन स्कूलों में विद्यार्थियों को जिस तरह से नई नई तकनीक से शिक्षा दी जा रही है. उससे इन विद्यार्थियों उत्साह और स्किल दोनो ही डेवलप होता दिखाई दे रहा है.
राजनांदगांव दौरे के दौरान सीएम ने ये कहा: प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी को लेकर सीएम ने कहा कि "मैं सभी अन्नदाता को बधाई देता हूं की आज कृषि के क्षेत्र में लोगों का रुझान बढ़ा है. 12 लाख से बढ़ कर 23 लाख से अधिक किसान धान बेचे हैं. 55 लाख मीट्रिक टन के बजाय 107 लाख मीट्रिक टन साथ ही जमीन का रकबा भी बड़ा है,एथेनॉल प्लांट का इसलिए जरूरत है. 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी होती है. बहुत सारे किसान हैं जो 20 क्विंटल 25 क्विंटल से भी अधिक धान का उत्पादन करते हैं. तो वह धान को 12 13 सौ में बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं समर्थन मूल्य उन्हें नहीं मिल पाता."