दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर निगम में नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण किया. छत्तीसगढ़ में 15 हजार से अधिक खिलाड़ियों को बास्केट बॉल के गुर सिखाने वाले स्वर्गीय राजेश पटेल की स्मृति में इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह के अवसर पर सीएम ने भी बास्केटबॉल और फुटबॉल में खेला.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'भिलाई की पहचान पूरे एशिया में है. इसकी पहचान पढ़ाई और खेल दोनों को लेकर है. खेलों को बढ़ावा देने हमनें खेल प्राधिकरण का गठन किया है'.
'प्रशिक्षण के अभाव में उभर नहीं पातीं प्रतिभाएं'
CM ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा बहुत है, लेकिन प्रशिक्षण के अभाव में ये प्रतिभा उभर नहीं पाती थी. अब प्राधिकरण के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और डाइट मिल सकेगी. इसमें सीएसआर का सहयोग भी होगा. स्वर्गीय राजेश पटेल की स्मृति में बना ये स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए काफी उपयोगी होगा'.
देखें- करोड़ों की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का सीएम करेंगे लोकार्पण
डियम में लगाई गई है एस्ट्रो ग्रास
डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस स्टेडियम में बेल्जियम से आयातित एस्ट्रो ग्रास(घास) लगाई गई है, इसकी खासियत ये है कि सालों तक इसके मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होगी. स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल के दो कोर्ट बनाए गए हैं, जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे. इस मौके पर सीएम के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव में मौजूद रहे.