दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अपने गृह जिले में लोगों को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. भिलाई के कुटेलाभाठा में बन रहे आईआईटी के नए भवन का भमिपूजन भी करेंगे. सीएम भूपेश बघेल आईआईटी भवन के सुपर स्ट्रक्चर कार्य को हरी झंडी दिखाएंगे.
पढ़ें- करीब 15 साल बाद खुला वो रास्ता जो नक्सलियों ने ब्लॉक कर रखा था, यहां कभी इमली और मिर्च भरपूर होती थी
बुधवापर को 2 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. आईआईटी भिलाई का निर्माण तीन चरणों मे पूरा होना है. पहले चरण के निर्माण कार्य में 720 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं दूसरे चरण में यह लागत लगभग एक हजार करोड़ की होगी.
अन्य कार्यों का भी करेंगे शुभारंभ
आईआईटी के साथ-साथ सीएम नेहरु नगर अंडर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह डीएसपी भवन का भी शुभारंग करेंगे. सीएम दुर्ग दौरे के दौरान खुर्सीपार मैदान, बापूनगर तालाब के सौंदर्यीकरण और PWD के मुख्य अभियंता के कार्यालय की भी शुरुआत करेंगे.