दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के पाटन विधानसभा के ग्राम दरबार मोखली पहुंचे. यहां सीएम डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में शामिल हुए. मनवा क्षत्रिय कुर्मी समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कई सौगातें समाज को दी.
विश्राम गृह का किया लोकार्पण: दरअसल, पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली के लोगों के लिए रविवार का दिन सौगातों वाला दिन रहा. सीएम भूपेश बघेल यहां डॉक्टर खूबचंद बघेल जयंती समारोह में शामिल हुए. गांव में हाई स्कूल के संधारण के साथ ही शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण की भी सीएम ने घोषणा की. इसके पहले मुख्यमंत्री ने गांव में ही निर्माण किए गए विश्राम गृह का लोकार्पण किया. साथ ही स्वंत्रता संग्राम सेनानी गेंदलाल बंछोर और घनाराम बंछोर की प्रतिमा का अनावरण किया.
दरबार मोखली मेरे बेलौदी गांव के पड़ोस का गांव है. बचपन से इस गांव में आना जाना था. अविभाजित मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा फ्रीडम फाइटर हमारे पाटन ब्लॉक में थे. डॉ खूबचंद बघेल ने नाटक के माध्यम से सामाजिक बुराई को समाप्त करने का काम किया. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
भाजपा पर साधा निशाना: बता दें कि आज सीएम बघेल पाटन पहुंचने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष को घेरा. साथ ही सीएम ने अपने मंत्रियों के परफॉर्मेंस की तारीफ की. इतना ही नहीं बघेल ने पीएम के मन की बात को लेकर भी केन्द्र पर तंज कसा. मंहगाई सहित कई मुद्दों को लेकर बघल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.