ETV Bharat / state

दुर्ग में कबूतर चोरी का कारण जान आप भी रह जाएंगे दंग - दुर्ग में कबूरत चोरी

दुर्ग में कबूतर चोरी के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस भी दंग रह गई. 10 और 11 साल के बच्चों को कबूतर पालने का शौक था, लेकिन उनके पास खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. लिहाजा मासूमों ने कबूतर चुराकर उसे पालना शुरू कर दिया. पुलिस ने कबूतरों को वापस मालिकों तक पहुंचा दिया है. साथ ही बच्चों के परिजनों को समझाया है.

children-stole-pigeons
दुर्ग में कबूरत चोरी
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:29 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अनोखा मामला सामने आया है. भिलाई के खुर्सीपार इलाके के कुछ घरों से अचानक कबूतर चोरी होने की घटना हुई है (stole pigeons in durg). पिछले 7 दिनों में चोरों ने 3 घरों से 2-2 बार कबूतर चुराए हैं. एक-एक कर चोरों ने 19 कबूतर चुरा लिए हैं. कबूतर चोरी का मामला थाने तक पहुंच चुका है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी दंग रह गई.

खुर्सीपार पुलिस ने जब चोरों को ढूंढना शुरू किया तो कबूतर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मासूम निकले (children stole pigeons ). पुलिस ने जब बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि पक्षी और जानवर उन्हें बहुत पसंद हैं. वे इन्हें पालना चाहते हैं, लेकिन उनके पास खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र में लगा टीवी लेकर फरार हुए चोर

पुलिस ने 4 मोहल्लों के 70 घरों का किया सर्वे

खुर्सीपार थाने के निरीक्षक सुरेश ध्रुव ने बताया कि कबूतर चोरी नए तरीके से की गई थी. चोर को पकड़ने के लिए तरीका भी अलग अपनाया गया. आसपास के चार मोहल्लों को चिन्हित कर करीब 70 घरों का सर्वे किया गया. बड़ी मुश्किल से पड़ोसी मोहल्ले में पता चला कि एक घर में पालतू जानवर और पक्षी बहुत दिखते हैं. पुलिस उस घर पर गई. देखा तो उस मकान के एक पूरे कमरे में काफी संख्या में कबूतर थे. दो बच्चे उनको दाना दे रहे थे. जिनमें एक कि उम्र 10 साल तो वहीं दूसरे की उम्र 11 साल थी. उन्हें पूछा गया ये सब तुम्हारे हैं, जवाब आया हां. पुलिस ने पूछा कहां से लाये ? बड़ी मासूमियत भरा जवाब आया चोरी किये हैं सर.

दक्षिण अफ्रीका में करीब एक सदी पुरानी हिंदू देवी की चांदी की प्रतिमा चोरी

कुत्ते के छोटे पिल्ले की भी चोरी

पुलिस ने बताया कि बच्चों से जब चोरी के संबंध में पूछा कि चोरी क्यों किए, तो बच्चों ने मुस्कुराते हुए कहा कि पालना अच्छा लगता है पर खरीदने के लिए पैसे ही नहीं है. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने कुछ कुत्तों के पिल्ले की भी चोरी की है. फिलहाल कुत्ते के पिल्लों की शिकायत अबतक पुलिस के पास दर्ज नहीं हुई है. कबूतर मालिकों को बुलाकर उनके कबूतर सुपुर्द कर दिए गए हैं. वहीं बच्चों के मां-बाप को समझाया गया. बच्चों को उनकी गलती का अहसास हुआ. जिनके कबूतर थे वापस किये गए. बहरहाल पुलिस ने मासूमों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अनोखा मामला सामने आया है. भिलाई के खुर्सीपार इलाके के कुछ घरों से अचानक कबूतर चोरी होने की घटना हुई है (stole pigeons in durg). पिछले 7 दिनों में चोरों ने 3 घरों से 2-2 बार कबूतर चुराए हैं. एक-एक कर चोरों ने 19 कबूतर चुरा लिए हैं. कबूतर चोरी का मामला थाने तक पहुंच चुका है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी दंग रह गई.

खुर्सीपार पुलिस ने जब चोरों को ढूंढना शुरू किया तो कबूतर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मासूम निकले (children stole pigeons ). पुलिस ने जब बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि पक्षी और जानवर उन्हें बहुत पसंद हैं. वे इन्हें पालना चाहते हैं, लेकिन उनके पास खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र में लगा टीवी लेकर फरार हुए चोर

पुलिस ने 4 मोहल्लों के 70 घरों का किया सर्वे

खुर्सीपार थाने के निरीक्षक सुरेश ध्रुव ने बताया कि कबूतर चोरी नए तरीके से की गई थी. चोर को पकड़ने के लिए तरीका भी अलग अपनाया गया. आसपास के चार मोहल्लों को चिन्हित कर करीब 70 घरों का सर्वे किया गया. बड़ी मुश्किल से पड़ोसी मोहल्ले में पता चला कि एक घर में पालतू जानवर और पक्षी बहुत दिखते हैं. पुलिस उस घर पर गई. देखा तो उस मकान के एक पूरे कमरे में काफी संख्या में कबूतर थे. दो बच्चे उनको दाना दे रहे थे. जिनमें एक कि उम्र 10 साल तो वहीं दूसरे की उम्र 11 साल थी. उन्हें पूछा गया ये सब तुम्हारे हैं, जवाब आया हां. पुलिस ने पूछा कहां से लाये ? बड़ी मासूमियत भरा जवाब आया चोरी किये हैं सर.

दक्षिण अफ्रीका में करीब एक सदी पुरानी हिंदू देवी की चांदी की प्रतिमा चोरी

कुत्ते के छोटे पिल्ले की भी चोरी

पुलिस ने बताया कि बच्चों से जब चोरी के संबंध में पूछा कि चोरी क्यों किए, तो बच्चों ने मुस्कुराते हुए कहा कि पालना अच्छा लगता है पर खरीदने के लिए पैसे ही नहीं है. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने कुछ कुत्तों के पिल्ले की भी चोरी की है. फिलहाल कुत्ते के पिल्लों की शिकायत अबतक पुलिस के पास दर्ज नहीं हुई है. कबूतर मालिकों को बुलाकर उनके कबूतर सुपुर्द कर दिए गए हैं. वहीं बच्चों के मां-बाप को समझाया गया. बच्चों को उनकी गलती का अहसास हुआ. जिनके कबूतर थे वापस किये गए. बहरहाल पुलिस ने मासूमों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.