दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के नेवई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (Bhupesh Baghel reached Swami Vivekananda Technical University ) पहुंचे. यहां सीएम ने विश्वविद्यालय में भवन और छात्रावास का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. साथ ही इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
देश में धार्मिक उन्माद के पीछे मास्टर माइंड: मुख्यमंत्री ने कहा कि "देश के विभिन्न हिस्से में हो रहे धार्मिक उन्माद के पीछे कोई मास्टर माइंड है, जो संगठित होकर इस तरह के कार्यक्रम चला रहा है. एक राज्य में कोई दंगा होता तो समझ आता है. लेकिन देश के विभिन्न राज्यों में इस तरह का धार्मिक उन्माद हो रहा है. इसके पीछे कोई मास्टर माइंड है. जो खुद पर्दे के पीछे है. इस मास्टर माइंड को देश को समझना पड़ेगा".
मुख्यमंत्री ने भवन और छात्रावास का किया लोकार्पण: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने 100 सीटर छात्रावास का भूमि पूजन और 12 करोड़ की लागत से बने विश्वेसरैया भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर विश्वविद्यालय का न्यूक्लियस टेक कंपनी से एमओयू भी संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि न्यूक्लियस टेक कंपनी के माध्यम से अगले 5 सालों में 1000 से अधिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा. इसके अलावा 50 लाख रुपए की लागत से बने लैब के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग जैसी विधाओं में लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज
100 सीटर महिला छात्रावास बनाने की घोषणा: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सीएसवीटीयू के कुलपति का कार्यकाल भी एक साल बढ़ाया है. जिसके बाद अन्य विश्वविद्यालय की तरह इस विश्वविद्यालय के कुलपति का भी कार्यकाल अब 5 सालों के लिए होगा. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में यूएवी का भी लोकार्पण किया. जो यूएवी एक सेकंड में 1 एकड़ भूमि का सर्वे करेगा. प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण संबंधी कार्यों के लिए यह बहुत उपयोगी होगा.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्राओं की मांगो को देखते हुए विश्वविद्यालय में 100 सीटर महिला छात्रावास बनाने की घोषणा की.