दुर्ग: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल सीट भिलाई नगर विधानसभा सीट में पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. भिलाई नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 1260 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय को लगातार दूसरी बार इस सीट से हराया है. देवेंद्र यादव और प्रेमप्रकाश पाण्डेय के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
2018 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे : 2018 के विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 66.97 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने बीजेपी के प्रेमप्रकाश पांडेय को 2 हजार 849 वोटों के अंतर से हराया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला रहा. जहां कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 51 हजार 044 वोट मिले. तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को 48 हजार 195 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी प्रेम प्रकाश को 2 हजार 849 वोटों से मात दी थी.
क्या है मतदाताओं की स्थिति : भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस विधानसभा में सभी समाज के लोग निवासरत हैं. विधानसभा में पिछले 5 वर्षो में कांग्रेस अल्पसंख्यक और बीजेपी सवर्ण वर्ग से ही टिकट देती रही है. वहीं जनता ने दोनों ही पार्टियों को मौका दिया है. 2018 विधानसभा में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी को टिकट दिया था. इस्पात नगरी में हर प्रांत, संप्रदाय, धर्म और जाति के लोग रहते हैं. दोनों दल का फोकस हर प्रांत के मतदाताओं और श्रमिक संगठनों पर रहता है. बात राजनीतिक समीकरण की करें तो बीजेपी और कांग्रेस में यहां सीधी टक्कर होती है.
भिलाई नगर विधानसभा के मुद्दे : इस विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को बात की जाए तो, टाउनशिप में गंदे पेय जल की सप्लाई,बिना एनओसी के टाउनशिप में विकास कार्य,हाउस लीज, सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का बीएसपी टाउनशिप के लोगों लाभ नहीं मिल पाना. खुर्सीपार क्षेत्र में बीमारियों का कहर शामिल है.