ETV Bharat / state

एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

फिल्म अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक मामले में नया मोड़ सामने आया है. आरोपी के दिए बयान के मुताबिक अभिनेत्री माया ने खुद ही अपने ऊपर अटैक कराने की साजिश रची है, पुलिस इस मामला की जांच कर रही है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 8:59 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो युवक को हिरासत में लिया है, जो माया साहू से गाली-गलौच की बात तो कबूल कर रहा है, लेकिन एसिड अटैक मामले में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. आरोपी के दिए बयान के मुताबिक अभिनेत्री माया ने खुद ही अपने ऊपर अटैक कराने की साजिश रची है, पुलिस इस मामला की जांच कर रही है.

एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक सागर साहू और माया साहू की पुरानी पहचान है. सागर माया साहू की फिल्म का प्रमोशन करता था. दोनों बीते 8 महीने से एक दूसरे को जानते थे. वहीं दूसरा आरोपी लोकेश्वर साहू सागर साहू का दोस्त है. सागर और लोकेश्वर की दोस्ती बजरंग स्टील में काम के दौरान हुई थी.

खुद ही रची थी धमकी की साजिश
दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने मामले में एक नया खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है. आरोपी सागर ने बताया कि माया का छत्तीसगढ़ी फिल्म के एक अभिनेता के साथ अफेयर है, जिसे लेकर आये दिन अभिनेता की पत्नी और माया में कहासुनी हो जाती थी. इससे नाराज माया ने ही खुद आरोपी सागर को उसे किसी के द्वारा धमकी दिलवाने की बात कही थी. जिससे कि वो अभिनेता की पत्नी पर आरोप लगाकर उसे नीचा दिखा सके और उस अभिनेता की नजरों में अच्छी बन सके. इसके बाद सागर ने लोकेश्वर को फोन पर धमकी देने के लिए कहा था. फिलहाल पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

माया के बयान पर सस्पेंस
गिरफ्तार आरोपियों ने अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक की बात से इंकार किया है. एसिड अटैक के मामले में पुलिस को भी माया के अनुसार बताये गए गाड़ी और लोकेशन का कोई फुटेज या सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने भी एसिड अटैक जैसी घटना पर संदेह जताया है. पुलिस का कहना है कि अभी माया साहू का बयान लेना बाकी है. इसके अलावा कई और बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो युवक को हिरासत में लिया है, जो माया साहू से गाली-गलौच की बात तो कबूल कर रहा है, लेकिन एसिड अटैक मामले में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. आरोपी के दिए बयान के मुताबिक अभिनेत्री माया ने खुद ही अपने ऊपर अटैक कराने की साजिश रची है, पुलिस इस मामला की जांच कर रही है.

एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक सागर साहू और माया साहू की पुरानी पहचान है. सागर माया साहू की फिल्म का प्रमोशन करता था. दोनों बीते 8 महीने से एक दूसरे को जानते थे. वहीं दूसरा आरोपी लोकेश्वर साहू सागर साहू का दोस्त है. सागर और लोकेश्वर की दोस्ती बजरंग स्टील में काम के दौरान हुई थी.

खुद ही रची थी धमकी की साजिश
दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने मामले में एक नया खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है. आरोपी सागर ने बताया कि माया का छत्तीसगढ़ी फिल्म के एक अभिनेता के साथ अफेयर है, जिसे लेकर आये दिन अभिनेता की पत्नी और माया में कहासुनी हो जाती थी. इससे नाराज माया ने ही खुद आरोपी सागर को उसे किसी के द्वारा धमकी दिलवाने की बात कही थी. जिससे कि वो अभिनेता की पत्नी पर आरोप लगाकर उसे नीचा दिखा सके और उस अभिनेता की नजरों में अच्छी बन सके. इसके बाद सागर ने लोकेश्वर को फोन पर धमकी देने के लिए कहा था. फिलहाल पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

माया के बयान पर सस्पेंस
गिरफ्तार आरोपियों ने अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक की बात से इंकार किया है. एसिड अटैक के मामले में पुलिस को भी माया के अनुसार बताये गए गाड़ी और लोकेशन का कोई फुटेज या सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने भी एसिड अटैक जैसी घटना पर संदेह जताया है. पुलिस का कहना है कि अभी माया साहू का बयान लेना बाकी है. इसके अलावा कई और बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.

Intro:छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक सागर साहू और उसका दोस्त लोकेश्वर साहू अभिनेत्री माया को फोन पर धमकी व गाली गलौच करते थे। बताया जा रहा है कि सागर साहू से अभिनेत्री की 8 महीने पुरानी पहचान है व सागर उसकी फ़िल्म के लिए सोशल मीडिया पर प्रमोशन का काम करता था। सागर रायपुर के बिरगांव का रहने वाला है जो कि निजी फैक्ट्री में काम करता है। बजरंग स्टील में काम के दौरान ही उसकी दोस्ती लोकेश्वर से हुई थी। सागर के कहने पर ही लोकेश्वर ने माया को 3 से 4 बार फोन करके गाली गलौच व धमकी दी थी। Body:वही एसिड अटैक के मामले में पुलिस को माया के अनुसार बताये गए गाड़ी व लोकेशन का कोई फुटेज या सुराग नही मिल पाया है। अभिनेत्री माया साहू के साथ अटैक जैसी घटना पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है बहरहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर स्टंट बाज़ी की भी पुष्टि नही की है उनका कहना था कि माया का बयान लेना अभी बाकी है जिसके बाद और भी कई बिंदु है जिस पर जांच की जाएगी, तब जाकर ही स्पष्ट हो पायेगा की उक्त दिनांक को घटना हुई भी या नही। वही डॉक्टरों को भी इलाज के दौरान कोई चोट या एसिड जैसी बातें दिखाई नही दी। डॉक्टरों द्वारा माया साहू के कपड़े को प्रिजर्व कर एफएसएल जांच के लिए रायपुर भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि तरल पदार्थ केमिकल या एसिड है या नही। वही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 323, 507, 294, 341 व 151 के तहत कार्यवाही की है। वही एसिड अटैक के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। Conclusion:आरोपियों से बातचीत में उन्होंने बताया माया साहू से पिछले 8 महीनों पुरानी पहचान है, फ़िल्म लाइन में माया व प्रोड्यूसर के कहने पर फ़िल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर करता था। आरोपी के मुताबिक माया का छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के अभिनेता के साथ अफेयर है जिसे लेकर एक्टर की पत्नी से उसकी कहासुनी हो जाती थी। इसी बात से नाराज होकर माया ने ही खुद आरोपी सागर को उसे किसी के द्वारा धमकी दिलवाने की बात कही थी। जिससे कि वो अभिनेता की पत्नी पर आरोप लगा कर उसे नीचा दिखा सके और एक्टर दिनेश की नजरों में अच्छी बन सके। सागर के अनुसार उसी के कहने पर सागर ने लोकेश्वर को फोन पर धमकी देने के लिए कहा और अब आरोपी खुद माया के मायाजाल में फंस गया। वही आरोपी के बयान के बाद इस घटना का मायाजाल कही सामने ना आ जाये और एसिड अटैक जैसी घटना बस स्टंट बाजी या टीआरपी लेने का खेल न साबित हो जाये।

बाईट :- सागर साहू,आरोपी

बाईट :- रोहित झा,एएसपी,दुर्ग शहर

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
Last Updated : Nov 19, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.