ETV Bharat / state

तीसरी आंख की निगरानी के बावजूद भिलाई में चेन स्नेचिंग - शिव महापुराण कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा

भिलाई में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंची कई महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई. इस घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर धार्मिक कार्यक्रम में स्नेचर कैसे पहुंच गए.

Chain snatching
चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदात
author img

By

Published : May 3, 2023, 12:39 PM IST

भिलाई: शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा वाचन का आयोजन 25 अप्रैल से एक मई तक भिलाई में किया गया. भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में ये कथा आयोजित की गई. जिसमें भारी तादाद में शिव भक्त कथा सुनने पहुंचे. इस बीच शिव महापुराण कथा सुनने आए कई महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है.

कई महिला हुई चेन स्नेचिंग का शिकार: चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिलाओं ने थाना भिलाई नगर में केस दर्ज कराया है. उमरपोटी गांव की गायत्री देवी गोयल ने चेन स्नेचिंग की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, रुआंबान्धा निवासी फूलबाई पटेल ने भी चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि 26 अप्रैल की दोपहर वो पंडाल गई थी. जहां वो चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ें: Shiv Mahapuran Katha: कथावाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे भिलाई, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बाद भी हुई वारदात : बता दें कि शिव महापुराण कथा के दौरान जयंती स्टेडियम में कई सीसीटीवी लगे हुए हैं. बावजूद इसके चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं. कलश यात्रा के दौरान भी महिला के साथ चैन स्नैचिंग हुई थी. इन सभी मामलों में पुलिस महज जांच का आश्वासन दे रही है. अब देखना होगा कि पुलिस कब कार्रवाई करती है.

भिलाई: शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा वाचन का आयोजन 25 अप्रैल से एक मई तक भिलाई में किया गया. भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में ये कथा आयोजित की गई. जिसमें भारी तादाद में शिव भक्त कथा सुनने पहुंचे. इस बीच शिव महापुराण कथा सुनने आए कई महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है.

कई महिला हुई चेन स्नेचिंग का शिकार: चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिलाओं ने थाना भिलाई नगर में केस दर्ज कराया है. उमरपोटी गांव की गायत्री देवी गोयल ने चेन स्नेचिंग की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, रुआंबान्धा निवासी फूलबाई पटेल ने भी चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि 26 अप्रैल की दोपहर वो पंडाल गई थी. जहां वो चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ें: Shiv Mahapuran Katha: कथावाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे भिलाई, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बाद भी हुई वारदात : बता दें कि शिव महापुराण कथा के दौरान जयंती स्टेडियम में कई सीसीटीवी लगे हुए हैं. बावजूद इसके चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं. कलश यात्रा के दौरान भी महिला के साथ चैन स्नैचिंग हुई थी. इन सभी मामलों में पुलिस महज जांच का आश्वासन दे रही है. अब देखना होगा कि पुलिस कब कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.