ETV Bharat / state

पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर दावों की बौछार, बीजेपी को बदलाव पर भरोसा, कांग्रेस को दोबारा सत्ता की आस - Chhattisgarh Election Exit Poll Results

Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023 पांच राज्यों का एग्जिट पोल सामने आ गया है. सभी एग्जिट पोल में छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. मध्यप्रदेश में बीजेपी बाजी मारने में सफल दिखाई दे रही है. Congress confident to win

All eyes on exit poll
एग्जिट पोल पर दावों की बौछार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 6:46 PM IST

रायपुर: पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर अब सबकी नजर है. जनता नतीजों से पहले अब एग्जिट पोल के जरिए ये जानना चाहती है कि चुनाव के नतीजे अब किस करवट बैठने वाले हैं. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता दया सिंह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है. महिला वोटरों के उत्साह से बीजेपी पूरी तरह से कंफर्म है कि, वो जीत रही है. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है, और कमल को अपना निशान बनाया है.

एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार: तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही पांच राज्यों का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से लेकर 50 सीटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. भारतीय जनता पार्टी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. बाकी अन्य को 1 से लेकर 5 सीटें एक्सिस इंडिया ने दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. जबकी बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने पहले ही छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया था. कांग्रेस के दावों को एग्जिट पोल से बल मिला है.

आ गया एग्जिट पोल: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल में कांग्रेस से पीछे है. इंडिया टुडे और माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो एमपी में बीजेपी को 106 से लेकर 116 सीटें तक मिल सकती हैं. कांग्रेस को 111 सीटों से लेकर 121 सीटें तक मिल सकती हैं. बाकी को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. राजस्थान को लेकर जन की बात ने भी अपना एग्जिट पोल किया है. जन की बात के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 100 से लेकर 122 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस को 62 से लेकर 85 सीटें जीतने का अनुमान जताया है.

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल

  • BJP - 33
  • INC - 57
  • OTHERS - 0

छत्तीसगढ़ के लिए TV 9 का एग्जिट पोल

  • BJP - 35-45
  • INC - 40-50
  • OTHERS - 3

छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एग्जिट पोल

  • BJP - 30-40
  • INC - 46-56
  • OTHERS - 3-5

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 18 -जन का बात का एग्जिट पोल

  • BJP - 30
  • INC - 47
  • OTHERS - 3

मध्यप्रदेश के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP - 116
  • INC - 111
  • OTHERS - 3

राजस्थान के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP - 111
  • INC - 74
  • OTHERS - 14

तेलंगाना के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • INC - 56
  • brs - 48
  • AIMIM - 5

एग्जिट पोल पर भरोसा, बीजेपी को मिलेगा मौका: एग्जिट पोल से पहले बीजेपी नेताओं की राय है कि, उनको छत्तीसगढ़ की जनता मौका देने वाली है. किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए जो वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए उसका फायदा उनको मिलेगा. पार्टी ने कहा कि पीएम ने खुद ये वादा किया है कि वो दो साल बोनस किसानों को देंगे. ये पार्टी के लिए तुरुप का पत्ता साबित होगा. भिलाई नगर से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा, एग्जिट पोल एक तरह से गणित और विज्ञान पर आधारित है. प्रमाणिक एजेंसियों के द्वारा सर्वे कराया जाता है, दो एक सीट इधर उधर हो सकते हैं, बाकी नतीजे सत्य के करीब होते हैं.

कांग्रेस का दावा हम 3 तारीख को बनाएंगे सरकार: एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि, करीब करीब 90 फीसदी एग्जिट पोल सत्य होता है. 10 फीसदी रिजल्ट ऐसे होते हैं, जो बदल जाते हैं. एग्जिट पोल हमेशा मतदाताओं को ध्यान में रखकर एजेंसियां करती है. कांग्रेस ने दावा किया कि इस बार भी एग्जिट पोल सही साबित होगा. एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनेगी और तीन दिसंबर को भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट: दोपहर 3 बजे तक दर्ज हुआ 51.89 फीसदी मतदान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: मतदान के बीच जमकर हो रही बयानबाजी, जानिए किसने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के शहरों में आज पेट्रोल डीजल के क्या हैं दाम ? जानिए

रायपुर: पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर अब सबकी नजर है. जनता नतीजों से पहले अब एग्जिट पोल के जरिए ये जानना चाहती है कि चुनाव के नतीजे अब किस करवट बैठने वाले हैं. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता दया सिंह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है. महिला वोटरों के उत्साह से बीजेपी पूरी तरह से कंफर्म है कि, वो जीत रही है. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है, और कमल को अपना निशान बनाया है.

एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार: तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही पांच राज्यों का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से लेकर 50 सीटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. भारतीय जनता पार्टी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. बाकी अन्य को 1 से लेकर 5 सीटें एक्सिस इंडिया ने दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. जबकी बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने पहले ही छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया था. कांग्रेस के दावों को एग्जिट पोल से बल मिला है.

आ गया एग्जिट पोल: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल में कांग्रेस से पीछे है. इंडिया टुडे और माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो एमपी में बीजेपी को 106 से लेकर 116 सीटें तक मिल सकती हैं. कांग्रेस को 111 सीटों से लेकर 121 सीटें तक मिल सकती हैं. बाकी को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. राजस्थान को लेकर जन की बात ने भी अपना एग्जिट पोल किया है. जन की बात के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 100 से लेकर 122 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस को 62 से लेकर 85 सीटें जीतने का अनुमान जताया है.

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल

  • BJP - 33
  • INC - 57
  • OTHERS - 0

छत्तीसगढ़ के लिए TV 9 का एग्जिट पोल

  • BJP - 35-45
  • INC - 40-50
  • OTHERS - 3

छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एग्जिट पोल

  • BJP - 30-40
  • INC - 46-56
  • OTHERS - 3-5

छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 18 -जन का बात का एग्जिट पोल

  • BJP - 30
  • INC - 47
  • OTHERS - 3

मध्यप्रदेश के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP - 116
  • INC - 111
  • OTHERS - 3

राजस्थान के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • BJP - 111
  • INC - 74
  • OTHERS - 14

तेलंगाना के लिए News18 का एग्जिट पोल

  • INC - 56
  • brs - 48
  • AIMIM - 5

एग्जिट पोल पर भरोसा, बीजेपी को मिलेगा मौका: एग्जिट पोल से पहले बीजेपी नेताओं की राय है कि, उनको छत्तीसगढ़ की जनता मौका देने वाली है. किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए जो वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए उसका फायदा उनको मिलेगा. पार्टी ने कहा कि पीएम ने खुद ये वादा किया है कि वो दो साल बोनस किसानों को देंगे. ये पार्टी के लिए तुरुप का पत्ता साबित होगा. भिलाई नगर से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा, एग्जिट पोल एक तरह से गणित और विज्ञान पर आधारित है. प्रमाणिक एजेंसियों के द्वारा सर्वे कराया जाता है, दो एक सीट इधर उधर हो सकते हैं, बाकी नतीजे सत्य के करीब होते हैं.

कांग्रेस का दावा हम 3 तारीख को बनाएंगे सरकार: एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि, करीब करीब 90 फीसदी एग्जिट पोल सत्य होता है. 10 फीसदी रिजल्ट ऐसे होते हैं, जो बदल जाते हैं. एग्जिट पोल हमेशा मतदाताओं को ध्यान में रखकर एजेंसियां करती है. कांग्रेस ने दावा किया कि इस बार भी एग्जिट पोल सही साबित होगा. एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनेगी और तीन दिसंबर को भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट: दोपहर 3 बजे तक दर्ज हुआ 51.89 फीसदी मतदान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: मतदान के बीच जमकर हो रही बयानबाजी, जानिए किसने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के शहरों में आज पेट्रोल डीजल के क्या हैं दाम ? जानिए
Last Updated : Nov 30, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.