दुर्ग: जिले के बोरी थाना अंतर्गत लिटिया चौकी पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक समेत चालक को पकड़ है. ट्रक चालक पुलिस चेकिंग को देखकर घबरा गया और गाड़ी तेज चलाने लगा. इसी दौरान कुछ दूर जाकर सड़क किनारे खड़े धान से भरी गाड़ी से ट्रक टकरा गया. इस घटना में 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. बाकी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकलकर गौशाला भेज दिया गया है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.
8 मवेशियों की मौत
पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक उमेश देवड़े के खिलाफ पशु परिवहन व क्रूरता अतिचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर लिटिया चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान मवेशियों से भरा ट्रक सामने से तेज गति से निकला. संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो मवेशियों से भरा ट्रक कुछ दूर जाकर आगे सड़क किनारे खड़े धान से भरी गाड़ी से टकरा गया. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.
मवेशी तस्करी के मामले में जांच कर रही पुलिस
आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
घटना के बाद गाड़ी की छानबीन में उसके अंदर 31 मवेशी मिले. जिन्हें बेरहमी से गाड़ी में भरा गया था. ट्रक पलटने से 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक मवेशी परिवहन से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया. वह अवैध तरीके से मवेशियों का परिवहन कर रहा था. आरोपी ड्राइवर उमेश देवड़े मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट ले गई. जहां से उसे जेल भेज दिया है.