भिलाई : भिलाई तीन थाना क्षेत्र इंडस्ट्रीयल एरिया हथखोज में शनिवार की सुबह चोर गिरोह के बीच खूनी संघर्ष (Bloody fight between thieves in bhilai ) हुआ. इनके बीच मारपीट इस हद तक बढ़ गई कि एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी (one killed by knife stabbing in bhilai ) गई. घटना के बाद चोर गिरोह के सारे लोग वहां से भाग गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा.
क्यों की गई हत्या : घटना भिलाई तीन थाने के अंतर्गत हथखोज इंडस्ट्रीयल एरिया की है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दो चोर गिरोह के बीच विवाद हुआ था. सीएसपी छावनी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि '' सुबह 4 से 5 बजे के बीच कुछ बदमाश इंजीनियरिंग पार्क बाबा धाम मंदिर के पास बैठे हुए थे. उसी दौरान दूसरे गिरोह के बदमाश खुर्सीपार मांझी चौक निवासी अशोक रजक वहां पहुंच गया. उसने वहां पहले से बैठे बदमाशों को देखकर डायल 112 को फोन कर दिया. इसके बाद डायल 112 की टीम आई तो सभी लोग वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें -बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला
रहवासियों ने पुलिस को दी सूचना : इसके बाद सुबह आसपास के लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. इधर पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.Bhilai crime news
हथखोज खूनी संघर्ष केस में 6 आरोपी गिरफ्तार: भिलाई तीन इलाके के हथखोज में हुए खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यहां दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हंगामा हुआ था. इस विवाद में अशोक सोनी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना में दत्ता पावले उर्फ अरबाज सिद्धीकी, हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु, हैप्पी उर्फ मंजीत सिंह,आकश कौशिक, लक्ष्मी नारायण बाघ उर्फ राजेन्द्र सिंह और अन्य आरोपी हैं.