दुर्ग: दुर्ग के पाटन थाना क्षेत्र के बठेना गांव में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद एक पक्ष दूसरे के घर में घुस गया. उन्होंने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से लोगों को घर से निकालकर बुरी तरह पीटा. इस घटना में दो युवकों को चोट लगी, जिसमें एक युवक का सिर फट गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों युवकों को उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया है.
मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: गांव के कुछ लड़के एक लड़के का बर्थ डे पार्टी मानकर घर जा रहे थे. लड़कों ने पार्टी में जमकर शराब पी थी. जिसके बाद सभी गाली गलौज करते हुए घर जा रहे थे. तभी रास्ते में डोमन पाल घर के बाहर खड़ा हुआ था. लड़कों को गाली गलौज करने से मना किया तो विवाद करने लगे और विवाद मारपीट में तब्दील हो गई.
गांव वालों में गुस्सा: इस घटना के बाद से बठेना गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने गांव में हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पाटन की पुलिसिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस कभी भी गश्त नहीं करती है. गांव में अवैध शराब, गांजा बिक्री और कुछ युवकों द्वारा लोगों से जबरन वसूली करते हैं. उनके साथ मारपीट और गाली गलौज जैसी घटनाएं होती है. जिसकी शिकायत कई बार पाटन थाने में की गई है. उसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.
पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि "घटना शनिवार रात की है. आरोपियों में 6 नाबालिग और दो बालिग शामिल हैं. आरोपी रात में बर्थ-डे पार्टी मनाया था. जो सभी लड़के नशे में थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई. वहां किसी तरह हालात को काबू किया गया. कुछ देर बाद कई लड़के डोमन पाल के घर घुस गए. वहां उन्होंने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से घरवालों से मारपीट की. आरोपियों ने डोमन को घर से बाहर लाकर बुरी तरह मारा. जिसमें उसका सिर लाठी लगने से उसका सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में शामिल सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."