दुर्गः छत्तीसगढ़ में भूपेश (Bhupesh government) सरकार को ढाई साल पूरे हो गए हैं. सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे प्रदेश में सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेशभर में हल्ला बोल अभियान चला रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता ने विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.
दुर्ग में सड़कों पर उतरी महिलाएं
भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन (Protest) में महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहीं. इस दौरान महिलाओं के हाथों में भी शराब की खाली बोतले दिखाई दी. शराबबंदी को लेकर किए गए वादे पूरे करने की मांग करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार को जमकर कोसा. भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि ढाई साल में सरकार कुछ भी नहीं कर पाई. युवाओं के पास रोजगार नहीं है और सरकार ऑनलाइन शराब बेच रही है.
भूपेश सरकार के ढाई साल: दंतेवाड़ा में BJYM ने विधायक देवती कर्मा से मांगा हिसाब
पुलिस के साथ जमकर हुई झूमाझटकी
भाजयुमो पदाधिकारी विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के निवास के करीब पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग (Barricading) लगाकर रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई. भाजयुमो नेता नितेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरा हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने जितने भी वादे किए थे उसे पूरा नहीं कर पाई है. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करेंगे. युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन सरकार ने अपने किए वादे भूल गई है.