दुर्ग: किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय प्रदर्शन किया. इसके तहत दुर्ग में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ धरना दिया.
बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मानस भवन में इकट्ठा हुए. जिसके बाद रैली की शक्ल में दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है. भाजपा नेता और कार्यकर्ता दुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर दाखिल हो पाते इसके पहले ही पूर्व ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान पुलिस के साथ बीजेपी नेताओं की हल्की झूमाझटकी हुई. काफी देर तक हंगामा करने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. करीब 453 भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी है.
पढे़ं: 'मूणत जी खेती करना सीखें और मोदी जी की मंडी में धान बेचें'
9 हजार करोड़ का मांगा हिसाब
राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने किसानों के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ रुपए का हिसाब राज्य सरकार दे. चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादों की राज्य सरकार को याद दिलाई. उन्होंने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार किसानों को राहत पहुंचाने में विफल रही है.