दुर्ग: भाजपा नेता मनीष पांडेय के नेतृत्व में 5 जनवरी से 17 जनवरी तक मुक्ति पखवाड़े का आयोजन किया गया था. जिसका समापन रविवार को भिलाई नगर निगम के हाउसिंग बोर्ड में किया गया.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भिलाई नगर निगम के महापौर के 5 साल पूरे होने पर, निगम में हुए भ्रष्टाचार और महापौर देवेंद्र यादव की ओर से जनता को किए वादों को याद दिलाना था. समिति के संयोजक मनीष पांडेय ने कहा कि वर्तमान महापौर ने भिलाई के विकास को पीछे ले जाने का काम किया है. मनीष पांडेय ने कहा कि भिलाई नगर निगम के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं, महापौर जी जनता के बीच जाकर अपनी 5 उपलब्धियां नहीं गिना पा रहे.
खुद के विकास में जुटे महापौर: मनीष
मनीष पांडेय ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संरक्षण में केवल भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और नशे के कारोबार को बढ़ावा मिला है. उन्होंने चुनाव से पहले क्षेत्र की जनता से कई वादे किए थे. लेकिन सत्ता पर बैठने के बाद वे जनता से किए वादों को भुलाकर अपने खुद के विकास में जुट गए.
पढ़ें: आखिर कैसे: टेंडर ओपन होने से पहले ही शहीद पार्क में लग गया लेजर शो ?
पहले की सरकार के कार्यों का फीता काट रहे मेयर: मनीष
मनीष ने कहा कि महापौर का कार्यकाल पिछली सरकार के कार्यो का फीता काटकर वाहवाही लूटने और पोस्टरबाजी करने में ही बीता है. इन्ही सब बातों को लेकर समिति ने जनता के बीच जाकर जन जागरण का काम कर रही है.
70 वार्डों में चलाया गया मुक्ति पखवाड़ा अभियान
बीते 13 दिनों में समिति ने भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों का दौरा किया और जनता को बताया कि जो भय दिखाकर शासन करने वाले लोग जनता से झूठ बोलकर सत्ता में बैठ गए थे, अब भिलाईवासियों को उस भय से मुक्ति मिलने वाली है. आने वाले कुछ महीनो में भिलाई नगर निगम में चुनाव है. जिसका जवाब जनता झूठ बोलकर सत्ता में बैठे महापौर और उनकी पार्टी को जरूर देगी.