भिलाई: प्रेम प्रकाश पांडे के लिए चुनाव प्रचार करने भिलाई पहुंचे बीजेपी सांसद और कलाकार मनोज तिवारी ने कांग्रेस को सनातन धर्म पर घेरा है. मनोज तिवारी ने अपने ही अंदाज में लोगों से प्रेम प्रकाश पांडे को जिताने की अपील की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनोज तिवारी ने रिचार्ज करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही वो ताकत है जो किसी को नेता बनाता है. इससे पहले भिलाई पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओंं ने मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया.
सट्टे वाली सरकार से सवाल: स्टील नगरी भिलाई में प्लांट होने के चलते बड़ी संख्या में भोजपुरी बोलने वाले लोग यहां रहते हैं. बीजेपी ने इस बार भिलाई विधानसभा सीट से प्रेम प्रकाश पांडे को टिकट दिया है. भोजपुरी वोटरों को साधने पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यहां रोड शो किया. रोड शो के जरिए मनोज तिवारी ने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि आपको सट्टे वाली सरकार चाहिए या फिर विकास करने वाली भाजपा सरकार. मनोज तिवारी ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार तो सट्टे के खेल में मस्त है. ये सरकार सनातन धर्म को बर्बाद करने पर तुली है. ये सरकार हमास जैसे आतंकियों को भी समर्थन दे रही है. ऐसी सरकार को हराकर घर बिठाना जरूरी है.
क्या है जनता का मूड?: भिलाई की जनता से मनोज तिवारी जरूर अपील कर रहे हैं कि इस सट्टे वाली सरकार को अब धन्यवाद देने का वक्त आ गया है. मनोज तिवारी ने दावा किया कि जनता भी इस सरकार को हटाने के मूड में है.