ETV Bharat / state

शहीद विश्राम मांझी के नाम होगा भिलाई पावर हाऊस मछली मार्केट

भिलाई के मछली मार्केट के नाम को लेकर राजनीति गर्माई हुई है. Bhilai Power House Fish Market का नाम पूर्व पार्षद के नाम पर करने पर निषाद समाज समेत भाजपा के नेताओं ने विरोध करना शुरु कर दिया था. गुरुवार सुबह को मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर करने के लिए Martyr Vishram Manjhi की मां समेत, मार्केट के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन शुरु किया. जिसके बाद निगम की ओर से संदेशा आया कि मार्केट का नाम शहीद के नाम पर ही होगा.लेकिन इस संदेश के बाद भी Martyr Vishram Manjhi mother समेत समाज के लोगों ने अनशन खत्म नहीं किया है.bhilai latest news

Martyr Vishram Manjhi
भिलाई पावर हाऊस मछली मार्केट का बदलेगा नाम
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:01 PM IST

शहीद के नाम पर मछली मार्केट का नाम करने पर सहमति

भिलाई : Bhilai Power House Fish Market का नाम वीर शहीद विश्राम मांझी (Martyr Vishram Manjhi ) के नाम पर होगा. मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर करने के लिए के Martyr Vishram Manjhi mother के साथ समाज के लोग और मार्केट के व्यापारियों ने एक दिवसीय अनशन शुरू किया था. अनशन शुरू होने के दो घंटे के भीतर नगर निगम ने इनकी मांग मान ली है. निगम आयुक्त की ओर से आए प्रतिनिधियों ने आयुक्त का संदेश अनशन पर बैठे लोगों को बताया. हालांकि अभी अनशन खत्म नहीं हुआ है. अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति आकर बताएं तभी यहां से हंटेंगे.

भिलाई निगम की सामान्य सभा में हुआ था हंगामा : आपको बता दें कि पिछले दिनों Bhilai Corporation की सामान्य सभा में पावर हाउस मछली मार्केट का नाम दिवंगत पार्षद मो गफ्फार के नाम पर रखने का प्रस्ताव आया था. इस प्रस्ताव का विपक्ष ने विरोध किया था. पार्षद भोजराज सिन्हा ने मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखे जाने की बात कही. इसे लेकर तथ्य भी प्रस्तुत किए. मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर किए जाने की मांग समाज के लोग लंबे समय से कर रहे हैं. इसे लेकर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन किया गया. निगम की समान्य सभा में महापौर नीरज पाल ने बहुमत के आधार पर आपत्ति को दरकिनार करते हुए प्रस्ताव को पास कर दिया.

ये भी पढ़ें- भिलाई पावर हाउस मार्केट में मानव बम से हड़कंप

व्यापारियों ने भी जताई थी आपत्ति : मछली मार्केट का नाम मोहम्मद गफ्फार के नाम पर रखे जाने को लेकर कई व्यापारियों को आपत्ति है. वहीं समाज के लोग भी निगम के इस निर्णय के खिलाफ सामने आ गए हैं.गुरुवार सुबह 11 बजे मछली मार्केट में शहीद विश्राम मांझी की मां और समाज के अन्य लोगों के साथ अनशन पर बैठ गई. इस दौरान शहीद की मां की आंखों से आंसू छलकने लगे.शहीद के सम्मान में इस अनशन में सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई.भाजपा के पार्षद से लेकर बाजार के व्यापारी भी शहीद विश्राम मांझी के नाम पर मार्केट का नाम करने का समर्थन करते दिखे. बीते 16 वर्षों से उनकी मांग है कि मछली मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखा जाए.bhilai latest news

शहीद के नाम पर मछली मार्केट का नाम करने पर सहमति

भिलाई : Bhilai Power House Fish Market का नाम वीर शहीद विश्राम मांझी (Martyr Vishram Manjhi ) के नाम पर होगा. मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर करने के लिए के Martyr Vishram Manjhi mother के साथ समाज के लोग और मार्केट के व्यापारियों ने एक दिवसीय अनशन शुरू किया था. अनशन शुरू होने के दो घंटे के भीतर नगर निगम ने इनकी मांग मान ली है. निगम आयुक्त की ओर से आए प्रतिनिधियों ने आयुक्त का संदेश अनशन पर बैठे लोगों को बताया. हालांकि अभी अनशन खत्म नहीं हुआ है. अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति आकर बताएं तभी यहां से हंटेंगे.

भिलाई निगम की सामान्य सभा में हुआ था हंगामा : आपको बता दें कि पिछले दिनों Bhilai Corporation की सामान्य सभा में पावर हाउस मछली मार्केट का नाम दिवंगत पार्षद मो गफ्फार के नाम पर रखने का प्रस्ताव आया था. इस प्रस्ताव का विपक्ष ने विरोध किया था. पार्षद भोजराज सिन्हा ने मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखे जाने की बात कही. इसे लेकर तथ्य भी प्रस्तुत किए. मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर किए जाने की मांग समाज के लोग लंबे समय से कर रहे हैं. इसे लेकर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन किया गया. निगम की समान्य सभा में महापौर नीरज पाल ने बहुमत के आधार पर आपत्ति को दरकिनार करते हुए प्रस्ताव को पास कर दिया.

ये भी पढ़ें- भिलाई पावर हाउस मार्केट में मानव बम से हड़कंप

व्यापारियों ने भी जताई थी आपत्ति : मछली मार्केट का नाम मोहम्मद गफ्फार के नाम पर रखे जाने को लेकर कई व्यापारियों को आपत्ति है. वहीं समाज के लोग भी निगम के इस निर्णय के खिलाफ सामने आ गए हैं.गुरुवार सुबह 11 बजे मछली मार्केट में शहीद विश्राम मांझी की मां और समाज के अन्य लोगों के साथ अनशन पर बैठ गई. इस दौरान शहीद की मां की आंखों से आंसू छलकने लगे.शहीद के सम्मान में इस अनशन में सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई.भाजपा के पार्षद से लेकर बाजार के व्यापारी भी शहीद विश्राम मांझी के नाम पर मार्केट का नाम करने का समर्थन करते दिखे. बीते 16 वर्षों से उनकी मांग है कि मछली मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखा जाए.bhilai latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.