भिलाई : Bhilai Power House Fish Market का नाम वीर शहीद विश्राम मांझी (Martyr Vishram Manjhi ) के नाम पर होगा. मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर करने के लिए के Martyr Vishram Manjhi mother के साथ समाज के लोग और मार्केट के व्यापारियों ने एक दिवसीय अनशन शुरू किया था. अनशन शुरू होने के दो घंटे के भीतर नगर निगम ने इनकी मांग मान ली है. निगम आयुक्त की ओर से आए प्रतिनिधियों ने आयुक्त का संदेश अनशन पर बैठे लोगों को बताया. हालांकि अभी अनशन खत्म नहीं हुआ है. अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति आकर बताएं तभी यहां से हंटेंगे.
भिलाई निगम की सामान्य सभा में हुआ था हंगामा : आपको बता दें कि पिछले दिनों Bhilai Corporation की सामान्य सभा में पावर हाउस मछली मार्केट का नाम दिवंगत पार्षद मो गफ्फार के नाम पर रखने का प्रस्ताव आया था. इस प्रस्ताव का विपक्ष ने विरोध किया था. पार्षद भोजराज सिन्हा ने मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखे जाने की बात कही. इसे लेकर तथ्य भी प्रस्तुत किए. मछली मार्केट का नाम शहीद के नाम पर किए जाने की मांग समाज के लोग लंबे समय से कर रहे हैं. इसे लेकर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन किया गया. निगम की समान्य सभा में महापौर नीरज पाल ने बहुमत के आधार पर आपत्ति को दरकिनार करते हुए प्रस्ताव को पास कर दिया.
ये भी पढ़ें- भिलाई पावर हाउस मार्केट में मानव बम से हड़कंप
व्यापारियों ने भी जताई थी आपत्ति : मछली मार्केट का नाम मोहम्मद गफ्फार के नाम पर रखे जाने को लेकर कई व्यापारियों को आपत्ति है. वहीं समाज के लोग भी निगम के इस निर्णय के खिलाफ सामने आ गए हैं.गुरुवार सुबह 11 बजे मछली मार्केट में शहीद विश्राम मांझी की मां और समाज के अन्य लोगों के साथ अनशन पर बैठ गई. इस दौरान शहीद की मां की आंखों से आंसू छलकने लगे.शहीद के सम्मान में इस अनशन में सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई.भाजपा के पार्षद से लेकर बाजार के व्यापारी भी शहीद विश्राम मांझी के नाम पर मार्केट का नाम करने का समर्थन करते दिखे. बीते 16 वर्षों से उनकी मांग है कि मछली मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखा जाए.bhilai latest news