दुर्ग: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. तेजी से फैलता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य व्यवस्था को चुनौती दे रहा है. कई जगहों पर स्थिति ऐसी है कि लोगों को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. कई जगह ऑक्सीजन की भारी कमी की बात सामने आ रही है. कई स्थानों पर दवाई भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे हालातों में जनप्रतिनिधि भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. अपने स्तर पर हर कोई मदद को आगे आ रहा है. भिलाई के युवा विधायक दो बार संक्रमित होने के बावजूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.
मां के लिए मदद मांग रही थी बच्ची, इस MLA ने ऑक्सीजन मंगाई, अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया
विधायक देवेंद्र यादव खुद दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन खुद की जान की परवाह किए बगैर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के अलावा जरूरतमंदों तक प्लाज्मा उपलब्ध कराने में लगे हैं. इस कोरोना काल के दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए एमएलए देवेंद्र यादव प्रेरणा बनकर उभर रहे हैं. बाकी विधायकों और सांसदों को भी युवा विधायक से प्रेरणा लेनी चाहिए. क्योंकि केवल विधायक निधि या सांसद निधि की राशि राहत कोष में जमा करना ही कर्तव्य नहीं है. युवा विधायक देवेंद्र यादव ने ETV भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि 'यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी को मैं निभा रहा हूं'.
सवाल: कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं?
जवाब: अभी कठिन समय चल रहा है. शासन-प्रशासन की जो व्यवस्था है, उन व्यवस्थाओं को सही तरीके से लोगों के लिए उपयोगी बनाने का काम रहे हैं. इसके साथ ही उन व्यवस्थाओं में जो कमियां हैं उस पर नजर बनाकर दूर किया जा रहा है. अस्पताल की व्यवस्था, ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करना, गरीब तबके तक राशन पहुंचाना या मरीजों को दवाई उपलब्ध कराने की बात हो हर स्तर पर लोगों की मदद की जा रही है.
सवाल: जनप्रतिनिधियों को क्या संदेश देना चाहेंगे ?
जवाब: कोरोना संक्रमण के कारण लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी भी दिन-रात काम कर रहे हैं. ऐसे में कई बार मैन पावर की कमी दिखाई दे रही है. विधायकों और जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी लोगों को कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कहना चाहूंगा. जो लोग कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. यदि कोई आर्थिक रूप से सक्षम है उसे आर्थिक रूप से लोगों की मदद करनी चाहिए. बहुत से एनजीओ के बच्चे भी इस महामारी में काम कर रहे हैं. पीपीई कीट पहनकर मरीजों को अस्पताल तक ले जाने का काम कर रहे हैं. ऐसा काम बहुत से नेता और जनप्रतिनिधि भी कर रहे हैं. क्योंकि आपदा का दौर है. हम सबको इस महामारी से निपटने के लिए एक साथ काम करना होगा.
युवा कांग्रेसी 10 बोतलों में गंदा पानी लेकर बीएसपी अधिकारियों को पहुंचे पिलाने
सवाल: कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए क्या योजना बनाई है ?
जवाब: हमारे पास आने वाले हर कॉल को हम फॉलो करते हैं. जितने भी मैसेज आते हैं उसपर भी बात की जाती है. सुबह से लेकर देर रात तक किसी भी तरह का फोन मेरे पास या हमारी टीम के पास आता है तो हमारा प्रयास रहता है कि उस व्यक्ति की हर संभव मदद की जाए. बात अस्पताल में बेड दिलाने की हो या दवाइयों से जुड़ा मामला, हर संभव मदद की जाती है. इसके अलावा कई मरीज ऐसे भी होते हैं. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. ऐसे में हमारी टीम उनका हौसला बढ़ाने के साथ-साथ मानसिक रूप से उन्हें मजबूत भी करती है.
सीएम भूपेश ने फ्री वैक्सीनेशन का बीड़ा उठाया: देवेंद्र यादव
एमएलए देवेंद्र यादव कहते हैं कि मुझे जनता ने विधायक बनाया है. विधायक निधि की राशि जनता के लिए रहता है, इसलिए यह राशि जनता को ही समर्पित है. इसके अलावा एक विधायक होने के नाते हमें और भी काम करना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ्री वैक्सीनेशन का बीड़ा उठाया है. उसमें हम सभी विधायक अपना योगदान दे रहे हैं. इसके अलावा कोरोना काल में समाज के लिए व्यक्तिगत योगदान भी महत्वपूर्ण होता है. इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव ने जनसहयोग से की एंबुलेंस की व्यवस्था
'ऑक्सीजन बेड पर्याप्त लेकिन क्रिटिकल केयर की जरूरत'
कोरोना काल में अब थर्ड स्टेज की बात लगातार चल रही है. ऐसे में आने वाली चुनौतियों के लिए विधायक पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास वर्तमान में ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त व्यवस्था है. अस्पतालों में क्रिटिकल केयर की जरूरत है. इस पर काम किया जा रहा है, ताकि क्रिटिकल कंडीशन आने पर पेशेंट की जान बचाई जा सके. उसी के साथ प्लाज्मा डोनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश जारी है. इसमें लोगों की हमें मदद भी मिल रही है. प्लाज्मा डोनेशन को लेकर हम डायरेक्टरी बना रहे हैं. इसके अलावा हमारे द्वारा प्लाज्मा डोनेशन कैंपेन भी चलाया जा रहा है. विधायक देवेंद्र ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे पास ठीक है मैन पावर की दिक्कतें आती है, लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि युवा डॉक्टर और नर्स आगे बढ़कर अपनी क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं.