दुर्ग: 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग ने मैत्री बाग को आम लोगों के लिए खोल दिया. कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में मैत्री बाग और चिड़ियाघर को बंद रखा गया था. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने मैत्री बैग को खोलने के आदेश दिए हैं. प्रबंधक ने कुछ शर्तों के साथ बाग खोल दिया है.
11 महीने के लंबे इंतजार के बाद दोबारा बाग खुलने से लोगों में खुशी है. इस खास मौके को यादगार मनाने के लिए मैत्री पार्क प्रबंधक ने पर्यटकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले पार्क खुलने से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. जैसे ही लोगों को मैत्री बाग खुलने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. पर्यटक खुशी चंद्राकर ने बताया कि मैत्री पार्क खुलने से खुशी हो रही है. लंबे समय से पार्क बंद था. यहां के पेड़ पौधे हरे भरे नजर आ रहे हैं.
12 से अधिक और 65 से कम उम्र के लोगों को प्रवेश
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पार्क प्रबंधक ने व्यापक तैयारियां की है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को उद्यान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही जू प्रबंधक पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश देंगे. लॉकडाउन में ढील के बाद पार्क प्रबंधन ने जिला प्रशासन से जू को दोबारा खोलने की अनुमति मांगी थी. वन विभाग से राय के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा खोलने की अनुमति दे दी थी. मैत्री पार्क सुबह 9 से शाम 6:30 बजे तक खुला रहेगा.
बरतनी होगी सावधानी
- मैत्री गार्डन प्रभारी एनके जैन ने बताया कि पर्यटकों को मैत्री बाग और चिड़ियाघर में प्रवेश के पूर्व निम्न सावधानियां बरतनी होंगी.
- सभी पर्यटक मैत्री बाग परिसर और चिड़ियाघर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे.
- कोरोना वायरस से बचाव के सभी नियमों का अनुपालन करेंगे.
- प्रत्येक पर्यटक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
- मास्क लगाने पर ही मैत्री बाग मुख्यद्वार और चिड़ियाघर प्रवेश द्वार से अंदर जा सकेंगे.
- पर्यटक को थर्मल स्क्रीनिंग करनें के बाद ही मैत्री बाग के मुख्य द्वार और चिड़ियाघर में जाने दिया जाएगा.
- सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा.
- प्रवेश करने के पूर्व हाथों को सैनिटाइज करना होगा.
- मैत्री बाग परिसर और चिड़ियाघर में थुकना मना है.
- थुकते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.