ETV Bharat / state

भिलाई में आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना - durg news

Bhilai ITI Student Died By Suicide भिलाई में 19 साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली. जवान बेटे के इस काम से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि उनके बेटे ने क्यों खुदकुशी जैसी घटना को अंजाम दिया. bhilai news

Bhilai ITI student Died by suicide
भिलाई में आईटीआई छात्र ने खुदकुशी की
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 2:31 PM IST

भिलाई में आईटीआई छात्र ने खुदकुशी की

भिलाई: रुंगटा कॉलेज से आईटीआई करने वाले एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा है "सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है. मृतक छात्र का नाम निखिल वर्मा है. लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोड़की गांव का रहने वाला है. 19 साल का निखिल भिलाई में रुंगटा कॉलेज में आईटीआई फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था. Bhilai Student Suicide

शांत निखिल ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम !: तीन भाई बहनों में मंझले निखिल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये मां बाप और भाई बहन अब तक नहीं समझ पा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि निखिल पढ़ाई में भी ठीक था. किसी से वाद विवाद भी नहीं करता था. निखिल के पिता संतोष वर्मा ने बताया कि निखिल कम बातचीत करता था. अपने काम से काम रखता था. दिवाली की छुट्टी में घर भी आया था. मां से पैसे लेकर नए कपड़े भी खरीदे. इस दौरान घर में भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ. त्योहार के बाद 18 नवंबर को वापस हॉस्टल आ गया. Bhilai Suicide

बीएसपी की महिला अधिकारी का हंगामा देखकर हो जाएंगे हैरान !
मायके जाने से मना करने पर गुस्साई पत्नी ने लकड़ी से फोड़ी पति की आंख
जशपुर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मामूली विवाद में ली थी जान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: बताया जा रहा है कि निखिल घर से लौटने के बाद हॉस्टल में दो दिन रुका. उसके बाद रामनगर में रहने वाले अपने बहनोई के घर चला गया. वहां से फिर हॉस्टल आया इसके बाद शुक्रवार शाम को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जामुल टीआई केशव कोसले ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया. पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आने पर कुछ पता चल सकेगा.

भिलाई में आईटीआई छात्र ने खुदकुशी की

भिलाई: रुंगटा कॉलेज से आईटीआई करने वाले एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा है "सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है. मृतक छात्र का नाम निखिल वर्मा है. लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोड़की गांव का रहने वाला है. 19 साल का निखिल भिलाई में रुंगटा कॉलेज में आईटीआई फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था. Bhilai Student Suicide

शांत निखिल ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम !: तीन भाई बहनों में मंझले निखिल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये मां बाप और भाई बहन अब तक नहीं समझ पा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि निखिल पढ़ाई में भी ठीक था. किसी से वाद विवाद भी नहीं करता था. निखिल के पिता संतोष वर्मा ने बताया कि निखिल कम बातचीत करता था. अपने काम से काम रखता था. दिवाली की छुट्टी में घर भी आया था. मां से पैसे लेकर नए कपड़े भी खरीदे. इस दौरान घर में भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ. त्योहार के बाद 18 नवंबर को वापस हॉस्टल आ गया. Bhilai Suicide

बीएसपी की महिला अधिकारी का हंगामा देखकर हो जाएंगे हैरान !
मायके जाने से मना करने पर गुस्साई पत्नी ने लकड़ी से फोड़ी पति की आंख
जशपुर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मामूली विवाद में ली थी जान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: बताया जा रहा है कि निखिल घर से लौटने के बाद हॉस्टल में दो दिन रुका. उसके बाद रामनगर में रहने वाले अपने बहनोई के घर चला गया. वहां से फिर हॉस्टल आया इसके बाद शुक्रवार शाम को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जामुल टीआई केशव कोसले ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया. पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आने पर कुछ पता चल सकेगा.

Last Updated : Nov 25, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.