दुर्ग : अम्लेश्वर के तिरंगा चौक में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर सराफा कारोबारी सुरेन्द्र सोनी की गोली मारकर हत्या करने और लूट के आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने वाराणसी से पकड़ा है. सभी आरोपी आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. Amleshwar bullion trader murder accused arrests
पुलिस गिरफ्त में शातिर मास्टर माइंड अभिषेक झा: मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया "वारदात को अंजाम देने के लिए आरंग में रहकर पूरी प्लानिंग की. उसके बाद हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद आरोपियों ने आरंग के पास एक ढाबे में खाना खाया. बिलासपुर होकर मध्य प्रदेश पहुंचे फिर वाराणसी की ओर बढ़े. पुलिस टीम आरोपियों को ट्रैक करते हुए वाराणसी पहुंची. वहीं वाराणसी पुलिस की मदद से सिगरा में जाल बिछाया और अंधरापुल के पास कार को रोककर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया जा रहा है. इस घटना का मास्टर माइंड अभिषेक उर्फ अनुपम झा है. जिसने 2016 में रायपुर के सराफा कारोबारी पंकज बोथरा की हत्या की थी.
Surguja Crime News: रेप और हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा
मास्टर माइंड कोर्ट से हुआ था फरार: इस मामले के मास्टर माइंड अभिषेक उर्फ अनुपम झा वर्ष 2016 में रायपुर के सराफा कारोबारी पंकज बोथरा की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था इसके बाद सेजबाहर में वर्ष 2020 में अपने ही क्राइम पार्टनर राकेश जायसवाल की पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था इस विवाद में अभिषेक ने राकेश हत्या कर दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था इस मामले में पुलिस अक्टूबर 2021 को आरोपी अभिषेक उर्फ अनुपम झा को रायपुर कोर्ट में पेशी लाया गया था जहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
फिल्म देखकर लूट और हत्या की प्लानिंग की थी शुरू: पुलिस ने बताया सराफा कारोबारी सुरेन्द्र सोनी पर पहली गोली चलने वाले सौरभ सिंह ने गैंग ऑफ वासेपुर फिल्म देखने के बाद फिल्म से प्रभावित होकर लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराध करना शुरू किया आरोपी सौरभ का एक हाथ कटा हुआ है इस वजह से उसकी पहचानना आसान हो गया था.