ETV Bharat / state

बहन से विवाद करने वाले पर चाकू से हमला, आरोपी भाई पुलिस गिरफ्त में - दुर्ग न्यूज

दिन दहाड़े युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णा नगर निवासी नंद किशोर का विवाद सुभाष शर्मा की बहन से हुआ था. जिसके बाद सुभाष शर्मा ने छोटे भाई के साथ मिलकर चाकू से हमला किया था.

Accused of  Knife attack  Arrested
आरोपी भाई पुलिस गिरफ्त में
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:24 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:26 PM IST

दुर्ग: सुपेला थाना इलाके में दिन दहाड़े युवक पर चाकू से हमला करने वाला दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी को दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. सुपेला पुलिस ने बताया है कि मंगलवार को कृष्णा नगर निवासी नंद किशोर का विवाद सुभाष शर्मा की बहन से हुआ था. जिसके बाद सुभाष और उसके नाबालिग भाई ने घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी भाई पुलिस गिरफ्त में

नंदकिशोर का विवाद सुभाष की बहन से हो रहा था. इसी बीच आक्रोश में आकर सुभाष शर्मा और उसके नाबालिग भाई ने मिलकर नंदकिशोर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में नंदकिशोर के पेट, पीठ, कमर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे.

बीच सड़क पर चाकूबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में चल रहा घायल का इलाज

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल नंद किशोर को उपचार के लिए शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल दुर्ग भेज दिया गया था. नंद किशोर की नाजुक हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे मेकाहारा अस्पताल, रायपुर रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार फिलहाल जारी है.

पुलिस ने फरार सुभाष शर्मा को दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सुभाष के पास से घटना में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी सुभाष शहर छोड़कर भागने की फिराक में बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रह था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. सुपेला पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिग अपचारी बालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

दुर्ग: सुपेला थाना इलाके में दिन दहाड़े युवक पर चाकू से हमला करने वाला दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी को दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. सुपेला पुलिस ने बताया है कि मंगलवार को कृष्णा नगर निवासी नंद किशोर का विवाद सुभाष शर्मा की बहन से हुआ था. जिसके बाद सुभाष और उसके नाबालिग भाई ने घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी भाई पुलिस गिरफ्त में

नंदकिशोर का विवाद सुभाष की बहन से हो रहा था. इसी बीच आक्रोश में आकर सुभाष शर्मा और उसके नाबालिग भाई ने मिलकर नंदकिशोर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में नंदकिशोर के पेट, पीठ, कमर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे.

बीच सड़क पर चाकूबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में चल रहा घायल का इलाज

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल नंद किशोर को उपचार के लिए शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल दुर्ग भेज दिया गया था. नंद किशोर की नाजुक हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे मेकाहारा अस्पताल, रायपुर रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार फिलहाल जारी है.

पुलिस ने फरार सुभाष शर्मा को दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सुभाष के पास से घटना में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी सुभाष शहर छोड़कर भागने की फिराक में बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रह था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. सुपेला पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिग अपचारी बालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.