ETV Bharat / state

सीजीआईएस अधिकारी बनकर ठग करते थे कॉल, ग्रुप इंश्योरेंस का झांसा दे ठगी के 4 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का (Accused of cheating in Durg arrested from Delhi) खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

Accused of cheating in Durg arrested from Delhi
ग्रुप इंश्योरेंस का झांसा दे ठगी के 4 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 11:01 PM IST

दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इस मामले (Accused of cheating in Durg arrested from Delhi) में पुलिस ने 4 आरोपियों को साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के दस्तावेज व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों के 3 बैंक खातों को फ्रिज किया गया है. जिसमें 1 लाख 56 हजार रुपये होल्ड कराया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

दरअसल दुर्ग मोहन नगर में 16 जुलाई 2021 को प्रार्थी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर इंश्योरेंस की राशि मिलनी है. जिसमें टैक्स, जीएसटी,प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर प्रार्थी बीएसएनएल के रिटार्यड कमर्चारी को गुमराह कर उनके खाते से करीब 16 लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी अलग-अलग दिनों में की गई. आरोपी कॉल सेंटर से CGIS (सेंट्रल गवर्मेंट ग्रुप इंश्योरेंस स्क्रीम) कंपनी का अधिकारी बनाकर कॉल करते थे. प्रार्थी को लालच देकर झांसे में फांसकर 16 लाख 15 हजार की राशि ट्रांसफर करा ली. पुलिस ने 3 टीम बनाकर दिल्ली के किलोकरी में रेड की. जहां से किराए के मकान में रहने वाले साजिद जफर, सलीम जफर, राजू यादव और रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ग्रुप इंश्योरेंस स्क्रीम का लालच देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते थे. अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने करीब 3 करोड़ की ठगी की बात स्वीकारी है. इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, गुजरात, चेन्नई और मध्यप्रदेश भी शामिल हैं. आरोपी ठगी की गई रकम फैशन व कपड़े के व्यापार में इस्तेमाल करते थे. आरोपी रंजन यादव पूर्व में भी देहरादून में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इस मामले (Accused of cheating in Durg arrested from Delhi) में पुलिस ने 4 आरोपियों को साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के दस्तावेज व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों के 3 बैंक खातों को फ्रिज किया गया है. जिसमें 1 लाख 56 हजार रुपये होल्ड कराया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

दरअसल दुर्ग मोहन नगर में 16 जुलाई 2021 को प्रार्थी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर इंश्योरेंस की राशि मिलनी है. जिसमें टैक्स, जीएसटी,प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर प्रार्थी बीएसएनएल के रिटार्यड कमर्चारी को गुमराह कर उनके खाते से करीब 16 लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी अलग-अलग दिनों में की गई. आरोपी कॉल सेंटर से CGIS (सेंट्रल गवर्मेंट ग्रुप इंश्योरेंस स्क्रीम) कंपनी का अधिकारी बनाकर कॉल करते थे. प्रार्थी को लालच देकर झांसे में फांसकर 16 लाख 15 हजार की राशि ट्रांसफर करा ली. पुलिस ने 3 टीम बनाकर दिल्ली के किलोकरी में रेड की. जहां से किराए के मकान में रहने वाले साजिद जफर, सलीम जफर, राजू यादव और रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ग्रुप इंश्योरेंस स्क्रीम का लालच देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते थे. अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने करीब 3 करोड़ की ठगी की बात स्वीकारी है. इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, गुजरात, चेन्नई और मध्यप्रदेश भी शामिल हैं. आरोपी ठगी की गई रकम फैशन व कपड़े के व्यापार में इस्तेमाल करते थे. आरोपी रंजन यादव पूर्व में भी देहरादून में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.