दुर्ग: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण जारी है, लेकिन इस हाहाकार के बीच भी आपदा में अवसर तलाशने वालों की कमी नहीं है. लाखों लोग जीवन और मृत्यु के बीच जीवन को बचाने के लिए जूझ रहे हैं, इधर मुनाफाखोर ऐसे वक्त में भी अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच जीवनरक्षक दवाई की जमकर कालाबजारी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला छावनी थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां खाद्य एवं औषधि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 6 ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर ने आरोपी को ग्राहक बनकर झांसा दिया. इंस्पेक्टर ने आरोपी से 21,600 रुपए में 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा किया था. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से ग्राहक बनकर इंस्पेक्टर इंजेक्शन लेने पहुंचा. उसके बाद छावनी पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.
राजनांदगांव के सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई, एक महीने के लिए पंजीयन सस्पेंड
ग्राहक बनकर आरोपी को किया गिरफ्तार
खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. इस पर निरीक्षक बृजराज सिंह और निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह ने ग्राहक बनकर इंजेक्शन के अवैध कारोबारी से संपर्क किया. जिसके बाद न्यू बसंत टॉकीज के पास 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन का डिलीवरी किया जाना तय किया गया. आरोपी से एक इंजेक्शन का सौदा 5,400 रुपए में हुआ था. इस संयुक्त कार्रवाई में छावनी पुलिस न्यू बसंत टॉकीज के पास मौजूद थी. जिसके बाद आरोपी जावेद खान अपने साथी सलमान अली के साथ कार से इंजेक्शन देने पहुंचा. सलमान कार से उतरकर दोनों इंस्पेक्टर को इंजेक्शन देने पहुंचा. इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा. सलमान के पकड़े जाने के बाद जावेद खान कार से फरार हो गया.
धमतरी कलेक्टर का अल्टीमेटम: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
धमतरी से खरीदकर लाए थे इंजेक्शन
आरोपी ने बताया कि सभी सामग्रियों को धमतरी से खरीदकर लाया गया था. आरोपी पेशे से ड्राइवर है, वहीं फरार आरोपी जावेद खान जरूरतमंद लोगों के घर में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई का काम करता है. आरोपी ने बताया कि वो अपने साथी जावेद के कहने पर ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करता था. ड्रग विभाग ने आरोपी सलमान अली को छावनी पुलिस को सौंप दिया है. ड्रग विभाग ने आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की. वहीं छावनी पुलिस ने भी आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की.