दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. लॉकडाउन के 8 महीनों के दौरान प्रदेश में ऑनलाइन ठगी, ATM लूट, चोरी-डकैती समेत कई मामले दर्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. हाल ही में दुर्ग में एटीएम मशीनों से 3 लाख 30 हजार रुपये पा किए गए. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.
दुर्ग पुलिस के मुताबिक शहर के 3 एटीएम मशीनों से 3 लाख 30 हजार निकाल लिया गया. हैरत की बात ये है कि एक ही कंपनी के एटीएम मशीनों से रुपये पार किए गए हैं. साइबर चोरों की घटनाओं ने पुलिस को सकते में डाल दिया है. वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बदमाशों ने मशीन के एक हिस्से को चाबी लगाकर खोला, पैसों के ट्रांजेक्शन के दौरान मशीन में आसानी से हाथ डालकर पैसे निकाल लिए. आरोपियों ने 3 ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को बैंक से पैसे निकलने की जानकारी मिली.
पढ़ें: दुर्ग: चोरी की नीयत से बदमाशों ने ATM में की तोड़फोड़
वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद
दुर्ग में आरोपी ने बड़े शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया. वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के तरीके से पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इस तरह की घटनाओं को बाहर के गैंग ही अंजाम दे सकते हैं. भिलाई के अलावा रायपुर समेत दूसरे जिलों में इस पैर्टन पर बदमाशों ने एटीएम मशीन से कैश पार किया है. आरोपियों ने स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जय हिंद चौक में 20 हजार, केपीएस स्कूल के पास ढाई लाख और चरोदा में 60 हजार रुपये एटीएम मशीनों से उड़ाए हैं.
पढ़ें: ATM कार्ड की क्लोनिंग कर रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी, FIR दर्ज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आरोपी पहले मशीन में कार्ड स्वाइप करता दिख रहा है. इसके बाद वह लगातार पैड को प्रेस कर रहा है. ट्रांजेक्शन पूरा होने से पहले खुला हुआ हिस्से में हाथ डालकर पैसा निकाला है. इसके बाद एटीएम मशीन को बंद कर दिया. दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि एटीएम मशीनों में हाथ डालकर कैश निकलने वाले आरोपी की पतासाजी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइबर तकनीकी का उपयोग कर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.